Pages

Sunday, December 13, 2009

बिम्तेक हॉस्टल मे सन्नाटा फैला

जैसा की मैंने पिछले पोस्ट मे आपको बताया था की
आने वाले एग्जाम को देखते हुए बिम्तेक की लाइब्रेरी
मे पढ़ाई का माहौल कुछ ज्यादा ही हो गया है , और
अब तो उस एग्जाम का असर जी एन हॉस्टल मे भी
दिखाई दे रहा है। जिन कमरों मे एक हफ्ते पहले तक
रात रात भर बकैती चला करती थी , और लड़के अपने
अपने लैपटोप्स पर पढ़ाई की सलाईड्स के अलावा सब
कुछ खोल कर देखा करते थे , आज कल उन कमरों मे
लडको की टोली पढ़ाई करती दिख रही है ।

मेरे जैसे लड़के जिनको आज तक सारे सब्जेक्ट्स के
नाम भी पता नही हैं वो पढ़ाकू लडको के कमरों मे जा
जा कर सारे सब्जेक्ट्स के नाम पता करने मे लगे हुए
हैं । शायद एग्जाम ख़त्म होने तक मुझे सारे सब्जेक्ट्स
के नाम तो पता लग ही जायेंगे ।

इशी शब्दों के साथ इस पोस्ट को समाप्त करता हु ।
अपना बहुमूल्य समय इस ब्लॉग पर देने के लिए
धन्यवाद

No comments:

Post a Comment