मुझे आज ये पोस्ट लिखते हुए काफी ख़ुशी है , सिर्फ इसलिए नहीं क्यूंकि आज मैं काफी दिनों बाद इस ब्लॉग पर एक पोस्ट लिख रहा हूँ, बल्कि इसलिए क्यूंकि २ महीने के कठिन और अत्यंत ही मुश्किल भरे दिनों के बाद हमारी इन्टर्नशिप समाप्त हो ही गयी l ये इन्टर्नशिप कुछ लोगों के लिए २ महीने का आराम था तो कुछ लोगों के लिए कठिनाई से भरे दिन l मैं भी उन दुसरे लोगों मे था जिनके लिए ये कठिनाई से परिपूर्ण था l जहा तक मेरा सोचना है मैंने और रिषभ ने इस साल के सारे बच्चों मे सबसे ज्यादा कठिनाई मे अपनी इन्टर्नशिप करी है l वैसे अगर किसी और को ऐसा ही कुछ लगता है तो ऐसा लगने मे कुछ बुराई नहीं है l
खैर ये समर इन्टर्नशिप जैसा भी था अच्छा था , काफी कुछ नया देखने को मिला , काफी कुछ नया सीखने को मिला l ये पता चला की कॉर्पोरेट वाले पैसे फ्री मे नहीं देते हैं , 58 डिग्री की गरमी मे वेयरहाउस मे काम करवाते हैं तब देते हैं और वैसे हम जैसे इन्टर्नशिप करने वालो को तो कुछ भी नहीं देते हैं l
चलो जैसा भी रहा इन्टर्नशिप ख़त्म तो हुआ l लेकिन ख़त्म होने के १ सप्ताह पहले हमारे मैनेजर ने कहा की पिछले दो महीनो मे तुम लोगो ने जो काम किया है वो भी दिखा दो ,तो हमने सोचा की चलो छोटी सी प्रेजेंटेसन बना देते हैं वैसे भी उसे पसंद तो आना नहीं है l लेकिन हमारी सोच तब गलत साबित हुयी जब हमारे मैनेजर ने हमें शाबाशी दी और कहा की हम दोनों ने पिछले दो महीनो मे अच्छा पसीना बहाया है और काम भी अच्छा किया है l तब जा कर हमे पता लगा की हमने सच मे अच्छा काम किया है ऐसा सोचने वाले सिर्फ दो लोग ही नहीं हैं , बल्कि और भी लोग हैं जो ऐसा सोचते हैं l
खैर इन्टर्नशिप तो ख़त्म हो गयी लेकिन अभी रिपोर्ट बनाना भी एक बहुत बड़ा सर दर्दी का काम है , और इस काम मे मेरा हाथ थोडा ज्यादा ही तंग है l चलो जैसे तैसे इन्टर्नशिप तो ख़त्म हो ही गया है ये काम भी हो ही जायेगा l अब तो इन्तेजार है जल्दी से जल्दी कॉलेज के खुलने का l क्यूंकि अब तो हम भी सीनियर हो गए हैं l
इन्ही शब्दों के साथ इस पोस्ट को भी समाप्त करता हूँ , उम्मीद करता हूँ की ये पोस्ट पढने के समय तक सभी की इन्टर्नशिप भी समाप्त हो ही गयी होगी और सभी को इन्तजार होगा कॉलेज के वापस से खुलने का l समर रिपोर्ट और वाईवा के लिए सभी को मेरे तरफ से ढेरों शुभ कामनाए l
No comments:
Post a Comment