![]() |
मफ़लरवाद के जनक मफ़लरमैन |
मैं - मित्र , क्या नाम है आपका ?
मफ़लरवादी - मैं आम आदमी हु।
मैं - आम आदमी , सच मे ये आपका नाम है ?
मफ़लरवादी - नहीं मैं एक आम आदमी हूँ , असली वाला आम आदमी।
मैं - असली वाला आम आदमी ?
मफ़लरवादी - अबे चु**ये , भों**ड़ी के , मैं आम आदमी पार्टी के संस्थापक केजरीवाल सर का समर्थक हु। वो देश के एकलौते ईमानदार इंसान हैं। इस देश मे सिर्फ वो ही सच्चे हैं, बाकी सब बेईमान हैं। वो युगपुरुष हैं। वो देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और देश मे सिर्फ झाड़ू चलेगी। रात भर मे भ्रष्टाचार खतम हो जाएगा।
मैं - अच्छा अच्छा आप अरविंद केजरीवाल की बात कर रहे हैं ?
मफ़लरवादी - हाँ अब तुमने सही समझा , बोलो युगपुरुष केजरीवाल की जय । देश के एकलौते ईमानदार केजरीवाल जी की जय।
मैं - लेकिन मैं केजरीवाल को पसंद नहीं करता। मुझे उनमे विश्वास नहीं है।
मफ़लरवादी - साले माधर**द , बहन के लौ*** ।
मैं- अरे रे रे , भाई आराम से । क्यू बात बात पर फैल रहा है। ऐसा क्या कर दिया केजरीवाल ने की मैं उसका जय जय करू।
मफ़लरवादी - वो ईमानदार हैं । बाकी भाजपा वाले और मोदी सब चोर हैं।
मैं - अरे पहले ये तो बता ऐसा क्या कर दिया केजरीवाल ने ?
मफ़लरवादी - उन्होने लोगो के भ्रस्टाचार का खुलासा किया , उन्होने कहा देश मे भ्रष्टाचार फैला हुआ है। उन्होने दिल्ली से रात भर मे भ्रष्टाचार खत्म कर दिया । ट्रांसपरेंसी इंटेरनसनल ने भी कहा था की दिल्ली मे भ्रष्टाचार खत्म हो गया।
मैं -अरे भाई ये तो केजरीवाल ने कहा था लेकिन ट्रांसपरेंसी इंटरनेसनल ने इस बात को गलत बताया था।
मफ़लरवादी - वो भी झूठे हैं। केजरीवाल सर ही सच्चे हैं। उन्होने देश से भ्रष्टाचार का खुलासा कर के बहुत बड़ा योगदान किया है।
मैं- अच्छा तो इसमे उनका कौन सा बड़ा योगदान है ?और उन्होने कैसे भ्रष्टाचार का खुलासा किया ? भ्रष्टाचार को हटाने के लिए उन्होने क्या किया?
मफ़लरवादी - वो ईमानदार हैं। अगर वो चाहते तो आईआरएस रहते हुये करोड़ों कमा लेते। लेकिन उन्होने ऐसा नहीं किया
मैं - अरे वो तो उन्होने इस्तीफा दे दिया ना? अच्छा ये बता आईआरएस रहते हुये उन्होने कितनाकाला धन पकड़ा देश के राजस्व के लिए ?
मफ़लरवादी- अजीब हाल है। उन्होने एक भी पैसा नहीं कमाया । ये कम है क्या। उन्होने भ्रष्टाचार नहीं किया।
मैं- अच्छा मान गया की नहीं कमाया होगा काला धन , लेकिन देश के लिए क्या किया ? कितने भ्रष्टाचारियो को पकड़ा ? कितना काला धन पकड़ा ?
मफ़लरवादी - साले भों***वा*** तू भाजपा का एजेंट है, तू मोदी का चमचा है । तुम सब साले चोर हो। सब भ्रष्टाचारी हैं। तुम्हारा भी पर्दा फ़ाश कर दूंगा।
मैं - ठीक है भाई , जब मन कर लियो पर्दा फ़ाश मेरा। लेकिन बता तो किया क्या तेरे केजरीवाल साहब ने? उसने तो उलटे उसी कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली मे सरकार बना ली ?
मफ़लरवादी - केजरीवाल सर ने जनता से पूछ कर सरकार बनाई थी, जनता ने कहा सरकार बनाने को इसलिए बनाई थी। और हमने काम कर के दिखाया है।
मैं - अच्छा फिर इस्तीफा देनेसे पहले क्यू नहीं पूछा वापस से जनता से? और काम क्या किया ये भी तो बताओ।
मफ़लरवादी - ये भाजपा, कांग्रेस वाले मिले हुये हैं। अब केजरीवाल सर प्रधानमंत्री बनेंगे फिर सारे भ्रष्टाचारियों को जेल मे भेज देंगे।
मैं - लेकिन सरकार तो कांग्रेस के साथ मिल कर आपके केजरीवाल सर ने बनाई थी ना , फिर भाजपा कैसे मिल गई उससे ?
मफ़लरवादी - साले माध**चो** तू मोदी का एजेंट है।केजरीवाल सर ने जितना काम दिल्ली के लिए किया उतना काम पिछले 65 साल मे देश मे किसी सरकार ना नहीं किया? नेन्द्र मोदी हत्यारा है ? उसने गुजरात मे दंगे कराये ?
मैं - पहले ये बता ना भाई की क्या काम किया है केजरीवाल सर ने ? नरेंद्र मोदी के बारे मे भी उसके बाद बात कर लेंगे ?
मफ़लरवादी - केजरीवाल सर देश मे स्वराज लाएँगे , ये लो स्वराज की किताब की लिंक । http:// ......
मैं- भाई पढ़ कर समय बर्बाद कर चुका हूँ। कुछ है ही नहीं इस मे।
मफ़लरवादी - केजरीवाल सर ने कहा है वो स्वराज लाएँगे । ये लो एक और लिंक । http:// ....... और लिंक http:// ...... http:// ... http:// ......
मैं- भाई ये फालतू के वाहियात लिंक मत दे। हजारों लिंक मैं दे दूंगा । कुछ तर्कसंगत बात कर। कुछ लॉजिक दे।
मफ़लरवादी- नरेंद्र मोदी ने दंगे कराये , मीडिया मिला हुआ है। तू भी नरेंद्र मोदी से मिला हुआ है । केजरीवाल सर को प्रधानमंत्री बन जाने दो सब को जेल भेज देंगे ।
मैं- लेकिन उच्चतम न्यायालय ने तो नरेंद्र मोदी को दोषी नहीं माना। उनके ऊपर कोई भी इल्जाम साबित नहीं हुआ है।
मफ़लरवादी- न्यायालय भी बिका हुआ है। अंबानी अदानी ने सबको खरीद लिया है। सब भ्रष्टाचारी हैं। सब चोर हैं। सिर्फ केजरीवाल सर ही ईमानदार है।वो यूगपुरुष हैं। ये लो लिंक नट्टू ने उन्हे युगपुरुष कहा है।http://...... कल्लू के भाई के साले के लड़के ने उन्हे देश मे अकेला ईमानदार बताया है ये लो एक और लिंक http ://....... ये देखो पाकिस्तान वाले भी चाहते हैं की केजरीवाल भारत का प्रधान मंत्री बने http://.........
मैं- भाई स्पैम न फैला। तू मीडिया के बारे मे बात करा रहा था की मीडिया मिला हुआ है । किससे मिला हुआ है मीडिया ? वैसे एक विडियो तो तुम्हारे केजरीवाल सर का वो 'पाप' प्रसुन के साथ भी आया है मार्केट मे ।लिंक दु क्या अब मैं तुझे ?
मफ़लरवादी - ये सब भाजपा वालों की आईटी टीम ने बनाया है । उसके फ्रेम के 43वे सेकंड मे लीप सिंक नहीं है। 26वे सेकंड मे आवाज़ साफ नहीं है। मिक्सिंग की गई है।
मैं - अच्छा भाजपा वालों ने ही बनाया है इसका क्या सबूत है, कांग्रेस ने नहीं बनाया ?
मफ़लरवादी- साले मैं जानता था तू नरेंद्र मोदी का समर्थक है मा**र**द , कुत्ते , तू भी हत्यारा है। तूने भी दंगे कराये हैं।
मैं - मैंने दंगे कराये हैं ? क्या सबूत है तेरे पास ?
मफ़लरवादी - मैं ईमानदार हु। मुझे किसी सबूत की ज़रूरत नहीं है। ये लो एक और लिंक http:// ........
मैं- और तेरे केजरीवाल सर ने क्या किया ये तो बता दे भाई ? तू तो कुछ बता नहीं रहा इस बारे मे ?
मफ़लरवादी - गुजरात मे कोई विकास नहीं हुआ है ये लो देखो केजरीवाल सर ने वहाँ पर एक टूटा फूटा स्वास्थ्य केंद्र का खुलासा किया है । कोई विकास नहीं हुआ है।वहाँ पर तो अस्पताल भी नहीं है। गुजरात मे हजारो लोग बिना इलाज के मर रहे हैं। ये लो लिंक http://.....
मैं- ये आधी फोटो है। पूरी फोटो ये देखो और बगल मे जो नोटिस लगा है की नया स्वास्थ्य केंद्र नई बिल्डिंग मे शिफ्ट हुआ है उसका भी फोटो देखो।
मफ़लरवादी- नहीं युगपुरुष साहब ने फोटो दिखाई है। वो ईमानदार हैं। वो सच्चे हैं। बाकी सब भ्रष्टाचारी हैं। ये लो वहाँ की एक और फोटो देखो वहाँ पर की बस्तियों का क्या हाल है। http://.......
मैं - लेकिन ये फोटो तो केन्या की है। केजरीवाल साहब का बताओ न उन्होने क्या किया ? और ये फर्जी फोटो क्यू दिखा रहे हो ? कुछ सच्चा दिखा सकते हो तो दिखाओ।
मफ़लरवादी - ये सब सच है क्यूंकी केजरीवाल सर ने ये कहा हैऔर उनकी बात को झूठ कोई नहीं बोल सकता। वो ईमानदार हैं बाकी सब भ्रष्टाचारी हैं।
मैं- भाई लेकिन कुछ सबूत तो दो।
मफ़लरवादी - नहीं केजरीवाल सर जो कहते हैं वो सब सच ही होता है क्यूंकी वो झूठ नहीं बोलते हैं। वो ईमानदार हैं। इसलिए किसी सबूत की ज़रूरत नहीं है। हम देश मे जनलोकपाल लाएँगे और सब को जेल भेज देंगे।
मैं- लेकिन लोकपाल कानून तो पास हो गया न।
मफ़लरवादी- वो नकली कानून है , असली वाला जनलोकपाल केजरीवाल सर के पास है।वो सिर्फ वो ही पास कराएंगे ।
मैं- अच्छा क्या क्या है उस कानून मे ? और अन्ना हज़ारे ,किरण बेदी सब ने तो कहा था की सरकार ने जो लोकपाल पास करा वो देश मे भ्रष्टाचार मिटाने के लिए अच्छा कानून है।
मफ़लरवादी- वो सब बिक गए हैं भाजपा और मोदी के हाथों। वो मोदी के हाथ के कठपुतली बन गए हैं।सिर्फ केजरीवाल सर इकलौते सच्चे हैं, बाकी सब झूठे हैं। सब बिके हुये हैं। अदानी अंबानी भाजपा को जेब मे रखते हैं।
मैं- सही कह रहा है यार तू। तू चालू रख अंध भक्ति । मेरे से अब न हो पाएगा।अगर और कुछ देर तेरे से बात कर ली तो शायद अपना सिर फोड़ लूँगा।
मफ़लरवादी- देखा तूम भी मान गए न केजरीवाल सर अकेले ईमानदार हैं, बाकी सब चोर हैं । सब भ्रष्टाचारी हैं। केजरीवाल सर प्रधानमंत्री बनेंगे तो मीडिया,भाजपा, नरेंद्र मोदी सबको जेल भेज देंगे।
मैं - बेहोश ......
इतना सब कुछ पढ़ लेने के बाद आपको मफ़लरवादियों की अंधभक्ति का अंदाज़ा लग गया होगा। ये दिखते आम इन्सानों की तरह ही हैं। लेकिन उल्लू से भी नीचे अगर कोई प्रजाति होगी तो उसी से मिलते जुलते प्रजाति के हैं। ये आम इन्सानों के बीच मे ही घुले मिले रहते हैं लेकिन जब अंध भक्ति की बाते शुरू करते हैं तब आपको समझ मे आता है की ये असल मे केजरीवाल के मफ़लरवाद से ग्रसित उसके अंधभक्त हैं। ये बीमारी नए उम्र से ले कर प्रौढ़ तक सभी उम्र के लोगो मे फैल चुकी है।मैं तो ऐसे भक्तो से बच कर रहता हूँ आप भी इनसे बच कर रहे।