ये ब्लॉग एक प्रयास है देश, दुनिया मे चल रही समसामयीक घटनाओ पर अपने विचार प्रस्तुत करने का। कुछ की नज़र मे ईमानदार, कुछ की नज़र मे समझदार, कुछ की नज़र मे बौद्धिक तो कुछ की नज़र मे बेकार। आस पास की घटनाओं पर पैनी नज़र जारी रहेगी और लिखता रहूँगा बेबाकी से। किसी की भावनाएं आहत न हो इसका पूरा प्रयास। लेकिन राष्ट्रवादी विचारधारा से कोई समझौता नहीं। मेरा प्रयास जारी रहेगा,और आपका बहुमूल्य सहयोग मिलेगा,यही उम्मीद करता हूँ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment