Saturday, March 13, 2010

आई. पी. एल. की आंधी जी. एन . हॉस्टल मे भी ....सट्टेबाजी का दौर शुरू .....

इस साल का मनोरंजन का बाप अपने साथ सट्टेबाजी का दौर ले कर आया है l जी हा सही पढ़ा आपने , मनोरंजन का बाप यानि की आई.पी.एल. के शुरू होते ही हॉस्टल के लड़कों मे अपनी अपनी टीम बना कर एंट्री करने की होड़ लग गयी है l  ये एंट्री जो पहले तीन लड़कों के बीच शुरू हुयी थी और जिसके शुरुआत मे ही इसके समाप्त हो जाने की भविष्यवाणी कुछ महान ज्योतिषों ने करी थी , आज उसी मे एंट्री करने के लिए लड़कों ने एक्स्ट्रा फीस देकर एंट्री करने की पेशकस करी l वैसे आज जब मैच शरू हुआ था तो हम सारे ओर्गेनायीजर्स को भी इस गेम के इतना पोपुलर हो जाने की उम्मीद नहीं थी , लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता गया खेल का रोमांच उसी तेजी से बढ़ता गया l आज के मैच के शुरू होते ही हॉस्टल के  हर कोरिडोर मे लडको की टोली टेलीविजन खोल कर मैच देखने मे लग गयी , हर रन और विकेट के साथ साथ लडको ने पूरी जोश के साथ अपनी उपस्थिति हल्ला कर कर के दर्ज कराई l ये तो अभी शुरुआत है मैच का दौर जैसे जैसे आगे बढेगा , लडको का उत्साह उतना ही आगे बढ़ते रहने की पूरी उम्मीद की जा रही है  l 
क्रीज पर बल्लेबाज रन बना रहे थे या बॉलर विकेट ले रहे थे तो हमारे कंप्यूटर स्क्रीन पर भी लडको के पॉइंट्स आगे बढ़ रहे थे , खैर मैच ख़त्म होने से पहले ही ये पता चाल चूका था की आज के सट्टेबाजी का विजेता अपना रघु राम होगा , और मैच के फ़ाइनल बॉल के साथ ही रघु राम को विजेता घोषित कर दिया गया l विजेता रघु राम को इनाम की राशी नीरज अगरवाल ने नगद १२० रुपये दिए , और रघु राम ने ख़ुशी ख़ुशी नगद इनाम की राशी लेते हुए तुरंत ही टक शौप की ओर प्रस्थान कर गए l 

अगले मैच के लिए बिड करने वालों की संख्या मे काफी बढ़त हुयी है , और उम्मीद है की ये संख्या निरंतर ही बढ़ते रहेगी और आयी. पी. एल . की आंधी मे पूरा हॉस्टल उड़ेगा  l इसी आंधी की उम्मीद मे इस पोस्ट को समाप्त करता हूँ और जल्दी ही नए पोस्ट के साथ वापस आने का वादा करता हूँ l 

धन्यवाद llll  

No comments:

Post a Comment