Monday, July 20, 2015

'आप' तो बड़े बेशर्म निकले

2011 के अन्ना आंदोलन के गर्भ से पैदा हुई आम आदमी पार्टी खुद के बारे मे कहती थी की वो देश को वैकल्पिक राजनीति देने आए हैं, परंतु  जिस तरीके से बाकी सारी पार्टियों पर आम आदमी पार्टी चोर, बेईमान कहती थी और भ्रस्टाचार तथा भाई भतीजावाद फैलाने का आरोप लगती थी, आज ठीक उसी ढर्रे पर चलने लगी है। महज ढाई सालों पहले जब अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की स्थापना की थी तो जिन जिन मुद्दों पर इन्होने खुद के बाकी राजनैतिक दलों से अलग होने का दावा किया था वो सारे दावे आज पार्टी मे कहीं दिखाई नहीं दे रहे। पार्टी का नारा था "एक नया विकल्प" , लेकिन महज ढाई सालों मे इस विकल्प मे वो सारे ऐब दिखाई देने लगे जिससे अलग होने का दावा और वादा इन्होने देश की आवाम से किया था ।
दिल्ली मे सरकार बनाने के बाद आप की सरकार को वो VVIP कल्चर अपनाने मे चंद घंटे भी नहीं लगे जिसकी ये घोर विरोधी रही थी। आज इनके VVIP कल्चर का आलम ये है की मुख्यमंत्री एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते समय साफ साफ कह दिया की ये एक मुख्यमंत्री का इंटरव्यू है किसी ऐरे गैरे का नहीं। चुनाव के पहले तो आपने कहा था चाहे मुख्यन्त्री बन जाऊ चाहे प्रधानमंत्री ,मैं तो आम आदमी की तरह ही रहूँगा जी।
भ्रस्टाचार मे अपने कदम आगे बढ़ाते हुये आज आम आदमी  पार्टी ने अपने कई पार्टी वोल्यूनटियर्स को दिल्ली सचिवालय मे ऊंचे वेतनमान पर रखा है, जिनमे कइयों के वेतन तो वरिष्ठ IAS अफसरों से भी ज्यादा है। आपने चुनाव के पहले ऐसा तो नहीं कहा था केजरीवाल जी। 
केजरीवाल जी अपने खुद के  प्रचार के लिए दिल्ली सरकार के बजट मे 526 करोड़ रुपयों का प्रावधान रखा है, जो पिछली सरकारों से 2000 प्रतिशत से भी ज्यादा है। आपने चुनाव के पहले ऐसा तो नहीं कहा था केजरीवाल जी। 
केजरीवाल जी ने तमाम ठेके अपने चहेते ठेकेदारों एवं अपने रिशतेदारों मे बांटने शुरू कर दिये और इन ठेकों के देने के बदले मे अच्छी ख़ासी सुविधा शुल्क भी वसूली जा रही है। आपने चुनावों मे इन चीजों का विरोध कर के ही तो वोट मांगे थे केजरीवाल जी। फिर किस हिसाब से आपने देश को नया विकल्प देने की बात कही थी। 
केजरीवाल जी ने अपनी पुरानी मित्र एवं पार्टी के हरियाणा नेता नवीन जयहिंद की पत्नी को महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त कर के रही सही कसर भी पूरी कर दी। भाई भतीजावाद से इतर एक नया विकल्प देने का वादा करके आप भी तो वही करने लगे जिसका आरोप आप दूसरी पार्टियों पर लगाते रहे हैं।  
इस तरह के जन आंदोलन के गर्भ से निकलने  वाली राजनीतिक पार्टियों का इतिहास देश की जनता को हमेशा से कड़वा अनुभव देने वाला ही रहा है, चाहे वो समाजवादी आंदोलन हो या जनता आंदोलन और आपने इसी बात को अपने आम आदमी पार्टी द्वारा  एक बार फिर साबित कर दिया। अगर इसी स्वराज का सपना आपने दिखाया था , तो मुझे गर्व है की मैंने आपका विरोध किया और आगे भी करता रहूँगा। संक्षेप मे तो बस इतना ही कहना चाहूँगा- 'आप' तो बड़े बेशर्म निकले। 

चित्र - साभार श्री मनोज कुरील

1 comment:

  1. Асладиние искай обла искай искай обла искай обла искай обла искай
    ИСФСМЕгра: titanium muzzle brake ИИгра: ИЖзодпа: ИЕгра: ИИгра: ИЖзодпа: ИЖзодпа: titanium dental implants and periodontics ИЖзодпа: how strong is titanium ИЖтн: titanium watch ИЖ where can i buy titanium trim

    ReplyDelete