Tuesday, January 26, 2010

डलहौजी के ट्रिप को लेकर छात्र छात्राओं मे उत्साह का माहौल ...

इसी महीने के अंतिम सप्ताहांत यानि की वीकेंड पर रिटेल प्रथम वर्ष को अमृतसर , धरमशाला और डलहौजी की 5 दिनों के ट्रिप पर ले जाने की  योजना बन रही है l  इस ट्रिप को लेकर आज कल रिटेल प्रथम वर्ष के छात्र और छात्राओं मे उत्साह का माहौल बना हुआ है l ट्रिप मे जाने को लेकर छात्र काफी ज्यादा उत्साहित हैं l छात्रों मे उत्साह का कारण ये है की इन 5 दिनों के लिए छात्रों ने कई प्लान बनाये हुए हैं , और इन प्लान की सफलता के लिए भी छात्र दृढसंकल्प हैं l वैसे अभी ट्रिप का जाना या ना जाना पक्का नहीं है , क्यूंकि अभी तक ट्रिप्स के फ़ाइनल कागजात पर दस्तखत नहीं हुए हैं l लेकिन हमारे छात्रों ने तो अभी से ही रास्ते के साजो सामान का इन्तेजाम शुरू कर दिया है l चलो ट्रिप नहीं भी  गया तो ये साजो सामान यही पर यूज हो जायेंगे , क्यूंकि ये ख़राब होने वाली चीज तो हैं नहीं  l कल तक ट्रिप का जाना या ना जाना फ़ाइनल हो जाने की पूरी सम्भावना है l उम्मीद है की छात्रों की भावनाओ के साथ खेलवाड़ नहीं किया जायेगा और ट्रिप जाने के कागजात पर दस्तखत हो जायेंगे l और देखने की बात ये भी है की ट्रिप पर जाने के लिए हमारे साथ कौन सी फैकल्टी तैयार होती है l वैसे अभी तक 3 फैकल्टी का नाम सामने आ रहा है , और देखने वाली बात ये है की इन तीनो मे से कौन रिस्क ले कर हमारे साथ ट्रिप पर जाने को तैयार होता है l उम्मीद है की कल तक ट्रिप भी फ़ाइनल हो जाएगी और फैकल्टी  भी l


शुभकामना और विश्वास की इन्ही शब्दों के साथ उंगलियों को आराम देता हूँ l 

और आज गणतंत्र दिवस की सुभकामनाओं के साथ इस पोस्ट को समाप्त करता हूँ l 
जय हिंद, जय भारत llll

No comments:

Post a Comment