Tuesday, January 12, 2010

बोया पेड़ बबूल का तो आम कहा से पायेगा

अंततः सेकंड ट्रेमेस्टर के एग्जाम के रिजल्ट आने के दिन नजदीक आ गए हैं  l बच्चो ने जो भर भर के ऐंसर शीत लिखे थे उनका फल बच्चो को जल्दी ही ग्रेड्स और  टी जी पी ए के रूप मे देखने को मिलेगा l इन्तेजार सभी को  है खास कर उन छात्रों को जिन्होंने एग्जाम के पेपर्स  मे दबा के फट्टे मारे थे l 

ऐसी अफवाहे सुनने को मिल रही हैं की बिसिनेस कम्युनिकेसन के पेपर मे एक दो बच्चो की लंका भी लग गयी है l  पता नहीं कौन हैं वो बदनसीब बच्चे , कही उन बच्चो मे मेरा नाम तो नहीं  l चलो अब जो किस्मत मे लिखा होगा वो तो होगा ही उसे तो कोई काट नहीं सकता l वैसे भी मैं सक्सेस के पीछे नहीं भागता l  क्यूंकि किसी महान आदमी ने कहा है की सक्सेस के पीछे मत भागो एक्सिलेंस के पीछे भागो सक्सेस तो साली झक मार के खुद ब खुद पीछे भाग कर आएगी , और मैंने तो बचपन से ही इसी फंडा को अपना जीवन उद्देश्य बनाया हुआ है l तो रिजल्ट का इन्तजार कर रहे सभी छात्रों को हमारे पुरे टीम की तरफ से ढेरों शुभकामनाये l  उम्मीद है की सारे बच्चे अच्छे मार्कस से पास हो जायेंगे l
  
 और पिछले कुछ दिनों से मेरे खराब स्वास्थ्य  के कारण मैं ब्लॉग अपडेट नहीं कर पाया , जिससे कुछ जागरूक पाठकों को काफी दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ा था l उसके लिए मैं अभी पाठकों से क्षमा प्रार्थी हूँ , अब इस ब्लॉग को नियमित रूप से अपडेट रखने की मैं पूरी कोशिश करूंगा l इन्ही शब्दों के साथ मैं इस पोस्ट को समाप्त करता हूँ और अगले पोस्ट के लिए किसी धाँसू टोपिक की तलाश मे निकलता हूँ l 


धन्यवाद .......... 

1 comment: