जनवरी की इन सर्द रातो मे जब कमरे से बाहर निकलता हूँ तो कोरिडोर्स और
सीढ़ियों को देख कर लगता ही नहीं है की ग्रेटर नोएडा का तापमान 6 डिग्री सेल्सिअस
के आस पास है l खैर ये ब्लॉग मैं भारत का तापमान बताने के लिए नहीं वरण जी.
एन . हॉस्टल की सीढ़ियों पर रात रात भर चलने वाले आशिकी का दौर के बारे मे लिखने वाला हूँ
तो उसी पर केन्द्रित करूंगा l चलो ट्रेन पटरी पर लाते हैं और बताते हैं की जनवरी की
इन सर्दियों मे भी कोरिडोर्स मे और सीढ़ियों पर तापमान इतना बढ़ा हुआ क्यूँ है ?
तो इस अनमोल प्रश्ण का जवाब भी मैं ही दूंगा क्यूंकि यहाँ पर क्विज़ मास्टर भी मैं ही हु
और क्विज़ मे भाग लेने वाला प्रतियोगी भी मैं ही l और ये क्विज़ क्लास मे होने वाली क्विजेस
की तरह बोर भी नहीं है l हा तो मैं कहा था , मैं बता रहा था की एग्जाम तो कब के खत्म
हो गए , रिजल्ट आने मे भी अभी ४ -५ दिन का समय है और ओ.एल.टी. का दौर अभी शुरू हुआ नहीं है
तो आखिर हमारे जागरूक और प्रतिभावान छात्र करे तो क्या करे , तो छात्रो ने बड़ा ही पुराना और हमेशा सही
निशाने पर लगने वाला तीर चलाया है और वो है बातो का घंटो तक चलने वाला सिलसिला l जी हा
सही पढ़ा आप लोगो ने बातो का सिलसिला , आज कल सीढियों और कोरिडोर्स मे रात के 2 - 3 बजे तक आशिकों की बातो का दौर चलता ही रहता है l और ये बेचारे आशिक अपनी बातो मे इतना ज्यादा खोये रहते है की इन्हें आस पास होने वाली बातो का कुछ भी पता नहीं रहता है और ये सभी चीजों से अनजान अपनी प्यार की दुनिया मे ही खोये रहते हैं l
चलो हम तो इनकी प्यार , इश्क और मोहब्बत भरी बातो के सफल होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते है की जब १० साल बाद अलुमनी मीट मे आयेंगे तो उस साल की पी. पी. टी . मे हमारे बीच के २ - ३ जोड़ों के फोटो तो मिल ही जायेंगे l
खैर इन्ही शुभकामना के शब्दों के साथ इस पोस्ट को भी समाप्त करता हूँ l
पोस्ट पढने के लिए हमारे जागृत पाठको का धन्यवाद l l l l l
हमारी भी शुभकामनायें
ReplyDeleteप्रणाम स्वीकार करें
हो सके तो कृप्या वर्ड वेरिफिकेशन हटा दें
ReplyDeleteachchi koshish hai blogging ki dunia mein....
ReplyDeleteaage bhi likhte rahe
हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
ReplyDeleteकृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें
आप लोगो को अपने बहुमूल्य विचार प्रकट करने के लिए कोटि कोटि धन्यवाद l आप सभी के उम्मीदों की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा l
ReplyDelete