नए हॉस्टल मे जाने की कर लो अब तैयारी
मस्ती लुटने की रिटेलर्स की आयी है बारी
बहुत किया सम्मान , सुबह से हो गयी शाम
नए हॉस्टल के कैम्पस मे खेलो खेल तमाम
मीटिंग हुआ , कांफेरेंस हुआ , लेकिन वहां जाना है फिक्स
सेकण्ड इयर रिटेल के साथ होगा फर्स्ट इयर भी मिक्स
जून के प्रथम सप्ताह मे होगा वहां प्रवेश
किसी भी जुनी से करना मत वहां पर लेकिन कलेश
चलो बहुत हुई भविष्य की गुफ्तगू
कुछ वर्तमान की ब़ाते भी करते मैं और तू
वर्तमान का तो ऐसा चल रहा है सीन
हर दिन ही होता है कोई नया पेपर संगीन
पढने की आदत अब हमें रही नहीं
पेपर देख के लगता है रात मे क्यूँ पढ़े नहीं
चलो सभी गुज़र चुके पेपर्स की बात करते हैं
जो उम्मीदे टूट गयी हैं उन्हें फिर से याद करते हैं
पहला पेपर था हमारा , कार्पोरेट फिनांस
इसे पढने से अच्छा है किसी के साथ कर लो रोमांस
रोमांस मे तो फिर भी कुछ खट्टी कुछ मीठी बाटे होती हैं ,
फिनांस के चक्कर मे सिर्फ आँखे रात भर नहीं सोती हैं
हमने देखा है लोगो को रात भर अपना घिसते हुए
सलाईड्स और बुक्स के चक्कर मे अपनी जवानी पिसते हुए
फिनांस के बाद आया इन्वेंटरी का वो जाल ,
ई. ओ. क्यु. के चक्कर मे कितने रिटेल स्टोर्स हुए कंगाल
कितना आर्डर करना है , कितनी बार आर्डर मंगवाना है
इन पचड़ों मे पड़ कर मुझे नहीं जान गवाना है
इन्वेंटरी के बाद हमे मिला दो दिन का आराम
सोचा सबने ठीक है करते है कुछ और काम
दो दिन की छुट्टी मे सबने खूब उडाई मौज
दारू पीने चल पड़ी दारुबाजों की फ़ौज
दारू का जो उतरा नशा तो पढ़ाई की याद आयी
कुछ पढ़ाकुओं ने फिर शुरू करी पढ़ाई
मॉल मैनेजमेंट का पेपर दे कर कुछ सुकून आया
पढ़ कर तो गए थे नहीं लेकिन अपना दिमाग खूब भिड़ाया
लेकिन फिर जब ओपरेसन रेसेर्च की बारी आयी
इस साल मे पहली बार मैंने भी किताब उठाई
ट्रांसपोर्टेसन और सिम्प्लेक्स के एक दो सवाल बनाये
पेपर देखने के बाद लेकिन एक्वेअसन भी बना ना पाए
कुछ ने 2 कुछ ने 3 कुछ ने 4 एक्वेसन बनाये
हम जैसे पढ़ाकू तो केस स्टडी तक पहुच भी ना पाए
फिर जब आयी रुरल रिटेलिंग की बारी
69 सलाईड्स पढ़ कर सभी ने की तैयारी
पेपर देख कर सब के चेहरे पर खिली मुस्कान
सबने ऐंसर शीट से खूब करी खीच तान
5 पेपर तो बीते किसी तरह , लेकिन बाकी हैं अब भी तीन
अगर इनमे पढ़ कर नहीं गए तो सीन हो जायेगा संगीन
अगर इनमे भी पढ़ कर नहीं गए तो सीन हो जायेगा संगीन
Akki bhai baat toh tumne sahi kahi saari, but ab toh padh lo warna warna sahi mein scene ho jayega sungeen.....
ReplyDeletewah bhai .sahi farmaya hai tumne......hum jaise padhaku students ke dil ki baatjo tumne batayi hai wo sahi mein tarif-e-kabil hai......
ReplyDeletekya baat kya baat
ReplyDelete