Sunday, December 20, 2009

फट्टे मारने की प्रतिस्पर्धा

बिम्टेक मे जो दुसरे त्रैमेस्टर के एग्जाम चल रहे हैं उस एग्जाम मे
छात्रों मे फट्टे मारने का कम्पिटीसन चल रहा है । हर क्लास मे मौजूद
हमारे संवाददाताओं के अनुसार हरेक क्लास मे बच्चे अपनी ऐंसर शीट
मे जमा के फट्टे मार रहे हैं । जैसे के एग्जाम मे सबसे ज्यादा फट्टे मारने
वाले बच्चे को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाना हो । हरेक एग्जाम
मे बच्चे ऐंसर शीट की एक्स्ट्रा कोपी ले ले कर इनविजिलेटर को भी
परेशान कर दे रहे हैं ।लेकिन इन छात्रों के बीच कुछ छात्र मेरे तरह के भी है
जो पर्यावरण को लेकर बहुत ज्यादा जागरूक हैं । मेरे जैसे छात्रों को तो
इ वाई इ सी और यू एफ़ ई जैसे संस्थाओं का आजीवन ब्रांड अम्बसडर
बना देना चाहिए , क्यूंकि मैं और मेरे जैसे कुछ और छात्रों ने प्रण लिया है
की हमको पर्यावरण को बचाना है । इसलिए हम एग्जाम मे कुछ लिखते ही
नही हैं। हम इस प्रण को अगले आने वाले एग्जाम्स मे भी पूरी तरह निभाने
का प्रयास करेंगे । क्यूंकि एक एन्सर शीट बनाने के लिए एक वृक्ष को काटना
होता है , इसलिए हम अपने एन्सर शीट की कई पेजेस खली छोड़ के आते हैं ,
जिससे की उन खली बची पेजेस का इस्तेमाल अगले एग्जाम मे फिर से हो सके ।

तो हमारे इस प्रण मे आप सभी जागरूक नागरिक भी हिस्सा ले , और वृक्ष
बचाने कीहमारी इस मुहीम मे शामिल हो जाये ।

क्यूंकि सिर्फ किसी संस्था के मेंबर बन जाने से पर्यावरण के प्रति आपकी
जागरूकता दिखाई नही देती । इसे आपको अपने जीवन मे किये गए
कार्यों से भी दिखाना होगा ।

उम्मीद है हमारी इस मुहीम मे कुछ जागरूक छात्र अवश्य हमारा साथ देंगे ।

इन्ही शब्दों के साथ मैं अपने इस पोस्ट का समापन करता हूँ और
अपने साथ कुछ नए स्वयंसेवियों (volunteers ) के आने की उम्मीद
रखता हूँ ।

हमारा नारा है -" एन्सर शीट को ज्यादा मत सजाओ और एक वृक्ष बचाओ "

Tuesday, December 15, 2009

फाईनली एक पेपर हो गया ...

दोस्तों आख़िरकार १० पेपर्स की श्रृंखला मे एक पेपर जो की बिसिनेस एन्वैरमेंट
का पेपर था आज हो ही गया । एक पेपर ख़त्म होने की खुशी भी पुरी नही हुई थी की
अब दुसरे पेपर की चिंता सताने लगी है ।
दूसरा पेपर है कंज्यूमर बीहैवियर का । नाम सुन कर लगता है की आसन पेपर
ही होगा । बट जब सलाईड्स देखो तो पता लगता है की इतना आसन भी पेपर
नही है जितना की नाम से लगता है । चलो भगवान् का नाम लेकर कल का पेपर लिखने भी
चलेंगे । जो होगा अच्छा ही होगा ।
वैसे भी आज इंडिया का मैच चल रहा है और इंडिया ने स्कोर भी काफ़ी
अच्छा बनाया है तो मैच छोड़ने का मन भी नही कर रहा ।
ये ब्लॉग भी मैच देखते हुए ही लिख रहा हूँ । चलो देखते हैं इंडिया आज
भी जीतता है या नही ।
दोस्तों कल के पेपर के लिए पढ़ाई कर लो और समय निकाल कर ब्लॉग भी
पढ़ते रहा करो ।

धन्यवाद ।

वन नाईट स्टैंड....बिम्टेक हॉस्टल मे .....

अरे दोस्तों टाइटल पढ़ कर कुछ ऐसा वैसा मत सोचियेगा
ये वो वाला वन नाईट स्टैंड नही है जिसके बारे मे सोचते ही
सभी लडको की आँखों मे एक अजीब सी चमक आ जाती है ।
ये वन नाईट स्टैंड है एग्जाम के ठीक एक दिन पहले की पढ़ाई ।
जी हा जैसा की मैं पहले भी अपनी पोस्ट्स मे बता चुका हूँ की
हमारे एग्जाम बस कुछ ही घंटों मे शुरू हो जायेंगे तो उस एग्जाम
की तैयारिया पुरे ज़ोरों पर हैं । १५ तारीख से एग्जाम हैं तो सारे
पढ़ाकू छात्रों ने हमेशा की तरह एग्जाम के एक दिन पहले होने
वाली रात भर की पढ़ाई शुरू कर दी है , पर कुछ लोगो मेरे तरह के
भी हैं जो आज भी पढ़ाई नही कर रहे और हमेशा की तरह बिना
पढ़े ही कल के पेपर मे जायेंगे और कुछ न कुछ तो लिख कर आयेंगे ही ।
पढ़ाई कर रहे छात्रों मे सारे टोपिक्स एक ही रात मे कवर कर लेने की
इच्छा है लेकिन देखने वाली बात ये है की इन सारे छात्रों मे कौन पुरा कोर्से
एक रात मे ही पढ़ कर A+ लाने की कुवत रखता है ।

मैं तो B या B+ से ही संतुष्ट हूँ ।
चलो देखते हैं किसकी नैया पार लगती है और किसकी बीच
मझधार मे फसती है ।

सभी लोगो को विशेष शुभकामना के साथ ये पोस्ट भी समाप्त करता हूँ।
काश सभी का वन नाईट स्टैंड सफल हो ।


Sunday, December 13, 2009

बिम्तेक हॉस्टल मे सन्नाटा फैला

जैसा की मैंने पिछले पोस्ट मे आपको बताया था की
आने वाले एग्जाम को देखते हुए बिम्तेक की लाइब्रेरी
मे पढ़ाई का माहौल कुछ ज्यादा ही हो गया है , और
अब तो उस एग्जाम का असर जी एन हॉस्टल मे भी
दिखाई दे रहा है। जिन कमरों मे एक हफ्ते पहले तक
रात रात भर बकैती चला करती थी , और लड़के अपने
अपने लैपटोप्स पर पढ़ाई की सलाईड्स के अलावा सब
कुछ खोल कर देखा करते थे , आज कल उन कमरों मे
लडको की टोली पढ़ाई करती दिख रही है ।

मेरे जैसे लड़के जिनको आज तक सारे सब्जेक्ट्स के
नाम भी पता नही हैं वो पढ़ाकू लडको के कमरों मे जा
जा कर सारे सब्जेक्ट्स के नाम पता करने मे लगे हुए
हैं । शायद एग्जाम ख़त्म होने तक मुझे सारे सब्जेक्ट्स
के नाम तो पता लग ही जायेंगे ।

इशी शब्दों के साथ इस पोस्ट को समाप्त करता हु ।
अपना बहुमूल्य समय इस ब्लॉग पर देने के लिए
धन्यवाद

Saturday, December 12, 2009

प्रेमी जोड़ों से गुलजार होने लगी बिम्टेक लाइब्रेरी

जैसा की पिछले पोस्ट मे मैंने आपको बताया था की कैम्पस मे आज कल प्यार का रंग पुरे
उफान पर है तो उस प्यार के रंग का असर आज कल बिम्टेक लाइब्रेरी पर भी दिखने लगा है l
आप सभी को तो पता ही होगा की इसी महीने की 15 तारीख से हमारे कॉलेज की सेकंड त्रैमेस्टर
के एग्जाम होने वाले हैं , तो उसी एग्जाम को देखते हुए छात्रों ने पढ़ाई शुरू कर दी है l और
पढ़ाई कर रहे छात्रों मे सबसे ज्यादा जोश कैम्पस मे बने नए नए प्रेमी जोड़ों मे दिखाई दे रही है l
कैम्पस मे फैले हुए हमारे विशेष संवाददाताओ के अनुसार आज कल बिम्टेक लाइब्रेरी की वो
सुनी सीटे जिन पर पिछले हफ्ते तक धुल पड़ी रहा करती थी और कोई भूल कर भी उन सीटो पर
बैठना पसंद नही किया करते थे, आज कल उन सीटों की किस्मत बदल गयी है l
उन्ही सीटों पर बैठ कर सारे प्रेमी जोड़े आज कल पढ़ाई की बातें किया करते हैं l
हमारे एक संवाददाता ने मुझे SMS के द्वारा सूचित किया है की पढ़ाई कर रहे जोड़ो मे
सबसे ज्यादा प्रसिध्ध किताब फिलिप कोट्लर की मार्केटिंग की किताब है l और कुछ जोड़ो मे
रिसर्च मेथोडोलोजी की किताब भी उत्साह उत्पन्न कर रही है l हमारे एक संवाददाता जो की चोरी छुपे
उन जोड़ो के बीच छुप गए थे उन्होंने बताया की पढ़ाई करते करते प्रेमी जोड़े आपस मे बात करने के
लिए या तो मोबाईल फ़ोन के SMS वाले ओपसन का सहारा ले रहे हैं या फ़िर कुछ जोड़े तो
कागज़ के टुकडो पर ही मेसेज का आदान प्रदान कर रहे हैं l
पढ़ाई मे लगे इन सभी जोड़ों को हमारी पुरी टीम के तरफ़ से ढेरों शुभकामनाये l
हम आने वाले एग्जाम मे इनके सफलता की कामना करते हैं l

और इन्ही शब्दों के साथ इस पोस्ट को समाप्त करता हूँ l
इन्तेजार करिए मेरी अगली पोस्ट का

धन्यवाद

Friday, December 11, 2009

Love is in the air . . .

आज कल कैम्पस में हर तरफ प्यार का माहौल है l
हर तरफ नए नए प्यार की हलचल सुनाई दे रही है
किसी का पहला प्यार है तो किसी का चालिसवा l
but moral of the story यही है की कैम्पस में प्यार का मौसम अपने पुरे शबाब पर है l

यहाँ आने के बाद मुझे ये भी पता चल गया की प्यार अँधा होता है ये सिर्फ कहने की बात नहीं हैं l
ये बात अब प्रमाणीत (proved) हो चुकी है l

तो इस नए माहौल को देखता हु तो सोचता हु की
जब सबको प्यार हो रहा है तो क्यों न मैं भी
प्रेम के इस सागर में डूबकी लगा लू l

अभी सोच रहा हु देखता हु क्या नतीजा निकल कर सामने आता है l
तो इन्तेजार करिए मेरे अगले पोस्ट का
तब तक के लिए कैम्पस के सभी प्रेमी प्रेमिकाओ को मेरा शुभकामनाये l

Thursday, December 10, 2009

Why this blog

You must b thinking why this blog is being created. it is crated to make u aware about all the happenings of G.N.Hostel.