अरे दोस्तों टाइटल पढ़ कर कुछ ऐसा वैसा मत सोचियेगा
ये वो वाला वन नाईट स्टैंड नही है जिसके बारे मे सोचते ही
सभी लडको की आँखों मे एक अजीब सी चमक आ जाती है ।
ये वन नाईट स्टैंड है एग्जाम के ठीक एक दिन पहले की पढ़ाई ।
जी हा जैसा की मैं पहले भी अपनी पोस्ट्स मे बता चुका हूँ की
हमारे एग्जाम बस कुछ ही घंटों मे शुरू हो जायेंगे तो उस एग्जाम
की तैयारिया पुरे ज़ोरों पर हैं । १५ तारीख से एग्जाम हैं तो सारे
पढ़ाकू छात्रों ने हमेशा की तरह एग्जाम के एक दिन पहले होने
वाली रात भर की पढ़ाई शुरू कर दी है , पर कुछ लोगो मेरे तरह के
भी हैं जो आज भी पढ़ाई नही कर रहे और हमेशा की तरह बिना
पढ़े ही कल के पेपर मे जायेंगे और कुछ न कुछ तो लिख कर आयेंगे ही ।
पढ़ाई कर रहे छात्रों मे सारे टोपिक्स एक ही रात मे कवर कर लेने की
इच्छा है लेकिन देखने वाली बात ये है की इन सारे छात्रों मे कौन पुरा कोर्से
एक रात मे ही पढ़ कर A+ लाने की कुवत रखता है ।
मैं तो B या B+ से ही संतुष्ट हूँ ।
चलो देखते हैं किसकी नैया पार लगती है और किसकी बीच
मझधार मे फसती है ।
सभी लोगो को विशेष शुभकामना के साथ ये पोस्ट भी समाप्त करता हूँ।
काश सभी का वन नाईट स्टैंड सफल हो ।
No comments:
Post a Comment