Tuesday, December 15, 2009

फाईनली एक पेपर हो गया ...

दोस्तों आख़िरकार १० पेपर्स की श्रृंखला मे एक पेपर जो की बिसिनेस एन्वैरमेंट
का पेपर था आज हो ही गया । एक पेपर ख़त्म होने की खुशी भी पुरी नही हुई थी की
अब दुसरे पेपर की चिंता सताने लगी है ।
दूसरा पेपर है कंज्यूमर बीहैवियर का । नाम सुन कर लगता है की आसन पेपर
ही होगा । बट जब सलाईड्स देखो तो पता लगता है की इतना आसन भी पेपर
नही है जितना की नाम से लगता है । चलो भगवान् का नाम लेकर कल का पेपर लिखने भी
चलेंगे । जो होगा अच्छा ही होगा ।
वैसे भी आज इंडिया का मैच चल रहा है और इंडिया ने स्कोर भी काफ़ी
अच्छा बनाया है तो मैच छोड़ने का मन भी नही कर रहा ।
ये ब्लॉग भी मैच देखते हुए ही लिख रहा हूँ । चलो देखते हैं इंडिया आज
भी जीतता है या नही ।
दोस्तों कल के पेपर के लिए पढ़ाई कर लो और समय निकाल कर ब्लॉग भी
पढ़ते रहा करो ।

धन्यवाद ।

No comments:

Post a Comment