आज कल कैम्पस में हर तरफ प्यार का माहौल है l
हर तरफ नए नए प्यार की हलचल सुनाई दे रही है
किसी का पहला प्यार है तो किसी का चालिसवा l
but moral of the story यही है की कैम्पस में प्यार का मौसम अपने पुरे शबाब पर है l
यहाँ आने के बाद मुझे ये भी पता चल गया की प्यार अँधा होता है ये सिर्फ कहने की बात नहीं हैं l
ये बात अब प्रमाणीत (proved) हो चुकी है l
तो इस नए माहौल को देखता हु तो सोचता हु की
जब सबको प्यार हो रहा है तो क्यों न मैं भी
प्रेम के इस सागर में डूबकी लगा लू l
अभी सोच रहा हु देखता हु क्या नतीजा निकल कर सामने आता है l
तो इन्तेजार करिए मेरे अगले पोस्ट का
तब तक के लिए कैम्पस के सभी प्रेमी प्रेमिकाओ को मेरा शुभकामनाये l
No comments:
Post a Comment