जैसा की पिछले पोस्ट मे मैंने आपको बताया था की कैम्पस मे आज कल प्यार का रंग पुरे
उफान पर है तो उस प्यार के रंग का असर आज कल बिम्टेक लाइब्रेरी पर भी दिखने लगा है l
आप सभी को तो पता ही होगा की इसी महीने की 15 तारीख से हमारे कॉलेज की सेकंड त्रैमेस्टर
के एग्जाम होने वाले हैं , तो उसी एग्जाम को देखते हुए छात्रों ने पढ़ाई शुरू कर दी है l और
पढ़ाई कर रहे छात्रों मे सबसे ज्यादा जोश कैम्पस मे बने नए नए प्रेमी जोड़ों मे दिखाई दे रही है l
कैम्पस मे फैले हुए हमारे विशेष संवाददाताओ के अनुसार आज कल बिम्टेक लाइब्रेरी की वो
सुनी सीटे जिन पर पिछले हफ्ते तक धुल पड़ी रहा करती थी और कोई भूल कर भी उन सीटो पर
बैठना पसंद नही किया करते थे, आज कल उन सीटों की किस्मत बदल गयी है l
उन्ही सीटों पर बैठ कर सारे प्रेमी जोड़े आज कल पढ़ाई की बातें किया करते हैं l
हमारे एक संवाददाता ने मुझे SMS के द्वारा सूचित किया है की पढ़ाई कर रहे जोड़ो मे
सबसे ज्यादा प्रसिध्ध किताब फिलिप कोट्लर की मार्केटिंग की किताब है l और कुछ जोड़ो मे
रिसर्च मेथोडोलोजी की किताब भी उत्साह उत्पन्न कर रही है l हमारे एक संवाददाता जो की चोरी छुपे
उन जोड़ो के बीच छुप गए थे उन्होंने बताया की पढ़ाई करते करते प्रेमी जोड़े आपस मे बात करने के
लिए या तो मोबाईल फ़ोन के SMS वाले ओपसन का सहारा ले रहे हैं या फ़िर कुछ जोड़े तो
कागज़ के टुकडो पर ही मेसेज का आदान प्रदान कर रहे हैं l
पढ़ाई मे लगे इन सभी जोड़ों को हमारी पुरी टीम के तरफ़ से ढेरों शुभकामनाये l
हम आने वाले एग्जाम मे इनके सफलता की कामना करते हैं l
और इन्ही शब्दों के साथ इस पोस्ट को समाप्त करता हूँ l
इन्तेजार करिए मेरी अगली पोस्ट का
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment