Wednesday, October 10, 2012

अगले जनम मुझे "राष्ट्रीय दामाद" ही कीजौ

कुछ दिन पहले किसी टी वी चैनल पे एक धारावाहिक आया करता था "अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजौ " , कुछ दिन पहले किसी एक राष्ट्रीय दैनिक में मैंने एक लेख पढ़ा था "अगले जनम मोहे सरकारी कर्मचारी ही कीजौ " , लेकिन आज कल तो सबके जुबान पर एक ही बात है "अगले जनम मोहे राष्ट्रीय दामाद ही कीजौ" , और हो भी क्यों न राष्ट्रीय दामाद होने के फायदे भी अपने आप में अतिविशिष्ट हैं ।
राष्ट्रीय दामाद होने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप पर अगर किसी तरह के इल्जाम लगते हैं तो आपको उसका जवाब देने की कोई ज़रूरत नहीं है , चूँकि आप राष्ट्रीय दामाद की पदवी संभल रहे हैं इस नाते से देश के सारे मंत्रिगन, पार्टी के सारे कार्यकर्ता और समय पड़ने पर हो सकता है स्वयं प्रधान मंत्री भी आपकी पैरवी करने जनता और मीडिया के सामने आ सकते हैं ।
आपको देश की कोई भी निजी कंपनी आपकी मर्ज़ी के हिसाब से आप जितना चाहे उतनी राशी का लोन दे सकती है वो भी बिना किसी सिक्युरिटी के और आप उसी लोन की सहायता से उसी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी मार्केट रेट के 10 प्रतिशत के रेट से खरीद सकते हैं ।
अभी हाल ही में हमारे देश के लॉ मिनिस्टर राष्ट्रीय दामाद साहब के पक्ष में ऐसे बल रहे थे की मुझे तो ऐसा प्रतीत हुआ जैसे की ये लॉ मिनिस्टर नहीं सन इन लॉ मिनिस्टर हैं । और तो और इन्हें इस बात का गर्व भी महसूस हो रहा था । सो राष्ट्रीय दामाद बन जाने के बाद स्वयं देश के लॉ मिनिस्टर आपको कानूनी सहायता देंगे और वो भी मुफ्त मुफ्त मुफ्त ।
राष्ट्रीय दामाद होने का एक फायदा ये भी है की आप देश के किसी भी एअरपोर्ट पर अति विशिष्ट व्यक्ति की सूचि में आते हैं , भले ही आपकी योग्यता उस लायक हो या न हो । आपको एअरपोर्ट  पर सुरक्षा जांच की ज़रूरत नहीं है , आप चाहे तो विमान के उड़ने के 10 मिनट पहले पहुचे और अगर आप घंटे दो घंटे विलम्ब से आयेंगे तो स्वयं नागरिक उड्डयन मंत्री ये सुनिश्चित करेंगे की विमान आपका इंतज़ार करे और अगर विमान कम्पनी ने ऐसा नहीं किया तो हो सकता है की उसका लाइसेन्स भी निरुद्ध हो जाये ।
तो इतने फायदे और इसके अलावा  अनगिनत और फायदे जिनको गिनाने लगु तो शायद मेरा ये पोस्ट कभी ख़तम ही न हो , इसलिए समझदार को तो इशारा काफी होता है । आप सभी को राष्ट्रीय दामाद बन जाने के बाद के फायदों का एक अंदाजा मिल ही गया होगा तो आप खुद ब खुद ही और ढेर सारे फायदों के बारे में जान सकते हैं । अब इसी उम्मीद में ये पोस्ट समाप्त करता हु की शायद अगले जनम में हम सभी आम जनता में से कोई राष्ट्रीय दामाद की ख्याति प्राप्त करेगा ।


No comments:

Post a Comment