सरकार और सरकार से जुड़े मंत्रियो पर तो पिछले दिनों में कई सारे घोटालों में सिलसिलेवार खुलासे हुए हैं लेकिन अभी पिछले दिनों सरकार से जुड़े एक खास मंत्री साहब का एक मामला उजागर हुआ है । ये मंत्री साहब देश के पूर्व राष्ट्रपति श्रीमान जाकिर हुसैन साहब के रिश्तेदार हैं और उनके नाम पर एक ट्रस्ट चलते हैं जिसे सरकार की तरफ से समय समय पर वित्तीय अनुदान एवम सहायता मिलती रही है । हाल ही में एक न्यूज़ चैनेल ने खुलासा किया की मंत्री साहब के ट्रस्ट ने फर्जी दस्तखतो एवम हलफनामे के बल पर तकरीबन 71 लाख रुपयों का वारा न्यारा किया है । जिन पैसो को सरकार ने ये सोच कर अनुदान में दिया था कि इन पैसों से विकलांगो एवं शारीरीक रूप से अक्षम लोगो को ट्राई साईकील ,सुनने की मशीन इत्यादि प्रदान की जाएगी उन्ही पैसो को मंत्री जी एवम उनकी पत्नी ने हड़प लिया और जम के बिरयानी खाई ।
हालाँकि जब इस मामले का खुलासा हुआ तो मंत्री साहब तो विदेश में थे लेकिन उनकी पत्नी जो इस ट्रस्ट की प्रोजेक्ट मेनेजर भी हैं ,उन्होंने चैनेल के सारे आरोपों को नकारते हुए कहा की ये उनको बदनाम करने की साजिश है । उन्होंने ये भी तर्क दिया की हम जिस लोक सभा क्षेत्र से चुनाव जीतते हैं क्या उसी क्षेत्र के लोगो से धोखा कर सकते हैं , तो इस पर मैं ये कहूँगा की मैडम पिछले 60 सालों से तो आप और आपकी पार्टी इस पुरे देश को धोखा दे रहे हैं तो अपने चुनाव क्षेत्र के लोगो को धोखा देने में क्या परेशानी हो सकती है । मामले का खुलासा होने के बाद मंत्री साहब के वापस भारत लौटने पर देश भर में इनके खिलाफ जम कर प्रदर्शन हुए और इन्होने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सरे आरोपों को नकारते हुए कहा की वो उन पत्रकारों के ऊपर 100 करोड़ के मानहानि का दावा ठोकेंगे । मंत्री साहब ने कॉन्फरेंस में अपने ट्रस्ट के द्वारा लगाये गए शिविरों का विवरण पेश किया और ट्रस्ट द्वारा दान पाने वाले लाभार्थियों की सूचि जारी की ।
लेकिन इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने जब लाभार्थियों से संपर्क करने की कोशिश की तो पता चला की फर्जी लोगों के नाम पर ट्राई साईकिल एवम अन्य उपकरण बांटे जाने का ट्रस्ट द्वारा दावा किया गया है । जिन लोगो के नाम लिस्ट में दर्शाए गए हैं या तो वो हैं ही नहीं या फिर हैं तो उन्हें उपकरण मिले नही हैं । और जैसा की पहले भी वाड्रा साहब के समय देखा गया था की पूरी कांग्रेस पार्टी उनके बचाव में सामने आ गयी थी ठीक उसी तरह सारी कांग्रेस पार्टी इस बार भी इस ट्रस्ट के बचाव में सामने आ गए है ,जबकि ये ट्रस्ट सरकारी तंत्र का हिसा भी नहीं है ।
घोटाले और इस सरकार तो जैसे एक दुसरे के पूरक बन गए हैं । सरकार और इसके मंत्री अपनी प्रमाणिकता खो चुके हैं लेकिन इसके मंत्रियो और नेताओं की अकड़ एवम घमंड में किसी प्रकार की कमी नहीं आयी है । लेकिन जिस तरह से पिछले दिनों में घोटालो के आरोप इस सर्कार पर लगते रहे हैं उससे ये बात तो साफ़ है की सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है । आने वाले लोक सभा के चुनाव में सरकार को जनता करारा जवाब देगी ।
हालाँकि जब इस मामले का खुलासा हुआ तो मंत्री साहब तो विदेश में थे लेकिन उनकी पत्नी जो इस ट्रस्ट की प्रोजेक्ट मेनेजर भी हैं ,उन्होंने चैनेल के सारे आरोपों को नकारते हुए कहा की ये उनको बदनाम करने की साजिश है । उन्होंने ये भी तर्क दिया की हम जिस लोक सभा क्षेत्र से चुनाव जीतते हैं क्या उसी क्षेत्र के लोगो से धोखा कर सकते हैं , तो इस पर मैं ये कहूँगा की मैडम पिछले 60 सालों से तो आप और आपकी पार्टी इस पुरे देश को धोखा दे रहे हैं तो अपने चुनाव क्षेत्र के लोगो को धोखा देने में क्या परेशानी हो सकती है । मामले का खुलासा होने के बाद मंत्री साहब के वापस भारत लौटने पर देश भर में इनके खिलाफ जम कर प्रदर्शन हुए और इन्होने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सरे आरोपों को नकारते हुए कहा की वो उन पत्रकारों के ऊपर 100 करोड़ के मानहानि का दावा ठोकेंगे । मंत्री साहब ने कॉन्फरेंस में अपने ट्रस्ट के द्वारा लगाये गए शिविरों का विवरण पेश किया और ट्रस्ट द्वारा दान पाने वाले लाभार्थियों की सूचि जारी की ।
लेकिन इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने जब लाभार्थियों से संपर्क करने की कोशिश की तो पता चला की फर्जी लोगों के नाम पर ट्राई साईकिल एवम अन्य उपकरण बांटे जाने का ट्रस्ट द्वारा दावा किया गया है । जिन लोगो के नाम लिस्ट में दर्शाए गए हैं या तो वो हैं ही नहीं या फिर हैं तो उन्हें उपकरण मिले नही हैं । और जैसा की पहले भी वाड्रा साहब के समय देखा गया था की पूरी कांग्रेस पार्टी उनके बचाव में सामने आ गयी थी ठीक उसी तरह सारी कांग्रेस पार्टी इस बार भी इस ट्रस्ट के बचाव में सामने आ गए है ,जबकि ये ट्रस्ट सरकारी तंत्र का हिसा भी नहीं है ।
घोटाले और इस सरकार तो जैसे एक दुसरे के पूरक बन गए हैं । सरकार और इसके मंत्री अपनी प्रमाणिकता खो चुके हैं लेकिन इसके मंत्रियो और नेताओं की अकड़ एवम घमंड में किसी प्रकार की कमी नहीं आयी है । लेकिन जिस तरह से पिछले दिनों में घोटालो के आरोप इस सर्कार पर लगते रहे हैं उससे ये बात तो साफ़ है की सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है । आने वाले लोक सभा के चुनाव में सरकार को जनता करारा जवाब देगी ।
No comments:
Post a Comment