हर एक पल तेरी ज़िंदगी का अपने ही रंग मे चाहता हूँ ,
मुझे वस्ल की ख्वाहिश नही तेरा साथ पाना चाहता हूँ ,
तेरे साथ की खुशी मे मैं खाक भी बन जाऊं अगर ,
बन खाक भी तेरी डगर पे ही बिखरना चाहता हूँ ,
मुझे मौत भी मंजूर है तेरे हाथो से गर मिले ,
मेरे कब्र पे हो फूल भी जो तेरे गुलशन मे खिले ,
हो जाऊ मैं रुखसत जहा से तुझसे बिखर जाने के बाद ,
एक नाम बन कर ही सही तुझे याद आना चाहता हूँ ,
मुझे वस्ल की ख्वाहिश नही तेरा साथ पाना चाहता हूँ l
सौजन्य- तन्मय सिंह 'नवल'
No comments:
Post a Comment