Friday, October 15, 2010

Do Dooni Chaar

Do dooni char is the story of a typical delhi based middle class family.The story tells how the family goes from a two wheeler to a four wheeler.The middle class film has been portrayed on the screen very authentically and in recent times if i can remember any movie which is closer to it was Khosla ka Ghosla. Neetu Singh made a come back in the movie with real life life partner Rishi Kapoor.
 
Here you have a maths teacher Santosh Duggal (Rishi Kapoor) who struggles to make ends meet for his family of four.His wife Kusum Duggal (Neetu Kapoor) manages the domestic arithmetic by keeping a tab on the household expenses. Daughter Payal Duggal (Aditi Vasudev) desires for an affluent lifestyle and son Sandy Duggal (Archit Krishna) secretly attempts to upgrade his standard of living by betting business.

The entire film runs on a single conflict (Duggals purchasing a car), yet at no point the narration gets monotonous.The film, at no point, gets depressing and director Habib Faisal keeps the proceedings lighthearted yet pragmatic throughout and also opts for a happy and achievable end. 

It’s a pleasure beyond measure to watch Rishi and Neetu play their real-life roles on screen.Both played their role very brilliantly on the screen.and the two teenage actors playing Rishi-Neetu’s son (Archit Krishna) and daughter (Aditi Vasudev) are also the gifted natural actors.They play their parts to perfection.

This is a well crafted movie after a very long time . So go for Do Dooni Chaar. I will give it a three and half out of five.
Characters:-
Rishi Kapoor - Santosh Duggal
Neetu SIngh - Kusum Duggal
Aditi Vasudev - Payal Duggal
Archit Krishna - Sandy Duggal

Saturday, August 14, 2010

Peepli Live..........

Every year bollywood comes with movies that are based on rural india. Peepli live is also one of them but what distinguish it from others is the script of  the movie.Peepli is the directorial debut of journalist turned director Anusha Rizwi,and production of none other than the versatile actor Aamir khan with UTV Motion Pictures.
Peepli talks about various serious issues of current India.From Farmer's suicide to corrupt politicians.From Current state of journalism in india to rising prices of commodities.Every year many farmers are loosing their lands and opting to become a labor in the great shining india due to debt of bank which they got against their lands.And due to non payment of bank loans they are forced to auction their land to repay the bank loan.Peepli Live is a story which covers all these burning issues in India.
Peepli starts with Nathu (Omkar das)and Budhiya(Raghuvir yadav) who had taken a loan against their land but they were not able to repay that money back to bank and they loose their land .This land was the only source of the livelihood of the family.They asked for help from the local politician but instead of helping them he suggested them to go for suicide because after suicide their family will get one lakh rupee.Nathu decided that he will commit suicide for the wellness of the family and this is the point from where the luck changed for them.A local Newspaper published this news that Nathu will commit suicide and whole media world came to peepli for coverage of suicide because this news will surely give them good TRPs.This media coverage turned the whole village into Limelight and every media house was trying to encash this event by sensationalise the whole issue.The local journalist who actually finds the issue became puppet of the big media houses.
Peepli Live shows the reality behind media houses, politicians, bureaucrats and their apathetic approach towards problems.And the script is written in a such a manner that it makes the audience laugh at every point of the movie.
India promotes itself as one of the fastest growing economies in the world, but the film shows the miserable condition of farmers who continue to end their lives after living in extreme poverty.
Anusha Rizwi who is a debutant director has written a very good script and executed the tremendous script into a movie very effectively.The movie enlightens the viewers about the real situation of farmers in rural india.
All the actors have played their characters in the movie in a tremendous manner.Anusha has mixed  the miseries of farmers and the political and media reactions very well in the movie.This makes Peepli Live a must watch movie.
Cast:-
Omkar Das - Natha
Raghuvir Yadav - Budhiya
Shalini Vat - Dhaniya
Malaika Shenoy - Nandita
Vishal Sharma - Deepak
Naseeruddin Shah - Salim Kidwai

Saturday, August 7, 2010

सूरज की पहली किरण के साथ हुआ धमाका ....

आज सुबह सूरज अपने पहली किरण के साथ अपनी लालिमा तो लाया ही था , लेकिन हमारे हॉस्टल के लिए ये सुबह एक धमाके के साथ ही शुरू हुयी l धमाका भी ऐसा वैसा नहीं था , धमाका काफी तगड़ा था l आज शुक्रवार होने का कारण हमारी क्लास सुबह सवा नौ बजे से ही थी इसलिए  मैं भी सुबह 8 बजे के आस पास ही उठ गया था , तो हमेशा की तरह ब्रश कर के मैं नाश्ते की तरफ बढ़ गया l नाश्ता कर के जब मैं तकरीबन 20 मिनट के बाद अपने कमरे की तरफ आ रहा था की 2 दोस्तों ने मुझे इशारा किया की चुप चाप आना l मैंने सोचा साले सुबह सुबह पागल हो गए है लगता है, पता नहीं कैसे इशारे किये जा रहे हैं l फिर मैं जैसे ही कमरे के करीब पंहुचा तो सारा माजरा खुद ब खुद मेरे सामने आ गया , मेरे कमरा का दरवाज़ा खुला पड़ा था और अन्दर मेरे बैग्स ,और बेड बॉक्स की तलाशी चल रही थी l ये सब की तरफ नज़र पड़ते ही मेरे सामने सारी गुत्थी सुलझती चली गयी l मुझे पता चल चूका था की मेरे कमरे की तलाशी किसी खास कारण से की जा रही है l खैर भगवान का शुक्र था  और बड़ों की दुआएं आज के दिन काम आ ही गयी और मेरे कमरे से किसी भी प्रकार का अवांछनीय तत्त्व किसी भी अवस्था मे नहीं पाया गया l खुद के लिए ख़ुशी तो काफी हुयी लेकिन थोड़ी देर बाद जब अपने कुछ दोस्तों के बारे मे पता चला तो दुःख भी काफी हुआ l हमने सोचा चलो मामला सुलझ जायेगा , लेकिन ये कुछ ज्यादा ही उलझ गया l  उम्मीद है की सब कुछ जल्द ही ठीक हो जायेगा और दिनचर्या जल्दी ही सामान्य हो जाएगी l इसी पेशो पेश मे सारा दिन गुज़र गया l हर तरफ इसी घटनाक्रम को लेकर चारो तरफ चर्चाओं का बाज़ार गर्म रहा l खैर शाम को नॉएडा का एक चक्कर घूम आये तो मन भी थोडा शांत हुआ l और अब नींद की आगोश मे जाने की तैयारी है , तो इन्ही शब्दों के साथ निंद्रा की छाँव की तरफ बढ़ता हूँ l अगले पोस्ट का करिए इन्तेजार l
शुभ रात्रि lllll

Monday, August 2, 2010

One Upon a Time in Mumbaai....

Once upon a time in mumbaai , as the name suggest itself it is a story of mumbai 3 decades back.The movie talks about the rise of two gangster Sultan Mirza (Ajay Devgan) and Shoaib khan (Imran Hashmi). one who feared mumbai at that time and one who is fearing it even today.Movie is directed by Milan lutharia and produced by Ekta kapoor.
The character of both the Gangsters are inspired by Haji mastaan and Dawood Ibrahim.One was ethical and other was reckless. Sultan started as a labour and grew up as a gangster by doing the smuggling from different countries but never smuggled things which were against his conscience. He wanted mumbai a clean place as he loved the city very much .
The other is shoaib who grew up in the time when every child grew thinking about being sultan mirza. He was very ambitious and was ready to do anything to be a gangster.He was son of a police officer but has no inclination towards the law. As he grows up he makes his way to Sultan’s gang and proves himself good enough to go up the ladder fast. However his reckless ambitions soon outgrew Sultan and he decided to take over the city on his own.But it was too late for Sultan because Shoaib has teamed up with the enemies of Sultan and he finally shot him dead .
The story is built on the line – ‘behind the myth is the city’s greatest betrayal story’.
Director Milan Lutharia has tried to give a retro look of 70s to all his characters and he successfully implemented it in the movie.Even the art director of the movie has given 70s look to all the things in the movie.Dialogues are spectacular,which keeps the viewers glued to the seats.You will just love the  dialogues of the movie.
All the actors have played their characters very well.Ajay devgan has once again proved that he is the best actor and he can perform any kind of role given to him.Emran hashmi is also improving day by day and finally doing some acting.There is not enough of acting of the lead female actors in the movie.For me this is the best movie of bollywood of this year till date.Once upon a time stands in the league of Company and Satya.A must watch movie and i give a 4 star out of 5 to this movie.
Cast:-
Ajay Devgan-Sultan Mirza



Emran Hasmi-Shoaib Khan



Kangana Ranaut-Rehana



Prachi Desai-Mumtaz



Randeep Hooda-ACP Agnel Wilson










Monday, July 19, 2010

The Inception - Some body accessing your mind through your dreams....

The Inception allows individuals to get into the dreams of others and, if they are clever and experienced enough, they can extract secrets revealed by others in their dreams.The Inception is most anticipated movie of this year and not only anticipated the most hyped as well. The dark Knight fame Christopher Nolan wrote,produced and directed the Inception.

Inception is actually embedding a idea in the mind of a subject during his/her dreams in a incredible manner that the subject thought that the idea came in his mind on his own.

Cobb (Leornado Dicaprio) with some of his allies work for different corporate clients to get the ideas ,datas of their business rivals, so that they can use this data for their profit.The movie starts with the failure of cobb while stealing the data from one of business tycoon and while he was saving himself from his clients he got another offer where he has to embed an idea into a mind which will lead to split up of an organization. for doing this he will get a chance to meet his children back in USA because his client can help him in removing all the notices and charges against him. this is the point from where the movie takes many folds in the dreams and every fold is as complex as other.


Mr.Nolan along with his full team had came with a must watch movie. weather it is the special effect , the music or the editing the movie is a perfect combination of all these.

The ending will leave you debating in that glass half-full, half-empty kind of way. Let's just say, it's a movie that needs to be seen more than once. So hats off to the whole team of The Inception for giving us a fantabulous movie.The movie holds a place in the league of The Matrix....



Cast:
Leonardo Dicaprio
Ellen Page
Marion Cotillard
Cillian Murphy
Michael Caine and
Ken Watanabe

Saturday, June 12, 2010

समर इन्टर्नशिप का कठिन दौर समाप्त .......

मुझे आज ये पोस्ट लिखते हुए काफी ख़ुशी है , सिर्फ इसलिए नहीं क्यूंकि आज मैं काफी दिनों बाद इस ब्लॉग पर एक पोस्ट लिख रहा हूँ, बल्कि इसलिए क्यूंकि २ महीने के कठिन और अत्यंत ही मुश्किल भरे दिनों के बाद हमारी इन्टर्नशिप समाप्त हो ही गयी l ये इन्टर्नशिप कुछ लोगों  के लिए २ महीने का आराम था तो कुछ लोगों के लिए कठिनाई से भरे दिन l मैं भी उन दुसरे लोगों मे था जिनके लिए ये कठिनाई से परिपूर्ण था l जहा तक मेरा सोचना है मैंने और रिषभ ने इस साल के सारे बच्चों मे सबसे ज्यादा  कठिनाई मे अपनी इन्टर्नशिप करी है l वैसे अगर किसी और को ऐसा ही कुछ लगता है तो ऐसा लगने मे कुछ बुराई नहीं है l
खैर ये समर इन्टर्नशिप जैसा भी था अच्छा था , काफी कुछ नया देखने को मिला , काफी कुछ नया सीखने को मिला  l ये पता चला की कॉर्पोरेट वाले पैसे फ्री मे नहीं देते हैं , 58 डिग्री की गरमी मे वेयरहाउस  मे काम करवाते हैं तब देते हैं और वैसे हम जैसे इन्टर्नशिप करने वालो को तो कुछ भी नहीं देते हैं l
चलो जैसा भी रहा इन्टर्नशिप ख़त्म तो हुआ l लेकिन ख़त्म होने के १ सप्ताह पहले हमारे मैनेजर ने कहा की पिछले दो महीनो मे तुम लोगो ने जो काम किया है वो भी दिखा दो ,तो हमने सोचा की चलो छोटी सी प्रेजेंटेसन बना देते हैं वैसे भी उसे पसंद तो आना नहीं है l लेकिन हमारी सोच तब गलत साबित हुयी जब हमारे मैनेजर ने हमें शाबाशी दी और कहा की हम दोनों ने पिछले दो महीनो मे अच्छा पसीना बहाया है और काम भी अच्छा किया है l तब जा कर हमे पता लगा की हमने सच मे अच्छा काम किया है ऐसा सोचने वाले सिर्फ दो लोग ही नहीं हैं , बल्कि और भी लोग हैं जो ऐसा सोचते हैं l
खैर इन्टर्नशिप तो ख़त्म हो गयी लेकिन अभी रिपोर्ट बनाना भी एक बहुत बड़ा सर दर्दी का काम है , और  इस काम मे मेरा हाथ थोडा ज्यादा ही तंग है l चलो जैसे तैसे इन्टर्नशिप तो ख़त्म हो ही गया है ये काम भी हो ही जायेगा l अब तो इन्तेजार है जल्दी से जल्दी कॉलेज के खुलने का l क्यूंकि अब तो हम भी सीनियर हो गए हैं l
इन्ही शब्दों के साथ इस पोस्ट को भी समाप्त करता हूँ , उम्मीद करता हूँ की  ये पोस्ट पढने के समय तक सभी की इन्टर्नशिप भी  समाप्त हो ही गयी होगी और सभी को इन्तजार होगा कॉलेज के वापस से खुलने का l समर रिपोर्ट और वाईवा के लिए सभी को मेरे तरफ से ढेरों शुभ कामनाए l

All about Rajneeti

Rajneeti a movie which tells all the aspects of Politics in current Indian scenario.Movie started with a state's political status in late 70s when a leading national party was ruling over Madhya Pradesh,but that was the tym when Samajwadi movement gripped all over the country and one new regional party was born.National parties struggled to get the majority on his own and therefore forced to form alliance with the prominent regional parties.

 Anyways i m not going to tell u whole story. I am here to give u a critic point of view about the movie.
Prakash jha tried to get inspired by the great epic of Mahabharata and he tried to connect it with the current scenario of indian politicsand also don't forget The Godfather (you read it right, The godfather- the movie ).

A headstrong big brother, an intelligent and clam younger brother, conniving rivals, a police officer who brutalizes one of the borthers and later gets killed, the patriarch who gets shot and dies afterwards, a well wisher who gives invaluable advice to the family, a car bomb which takes away the younger brother's sweetheart..Thank you Mr. Puzo for giving us The Godfather. You made life of so many film makers easy.They need not to think ,they can get inspired by your thought..

Prakash Jha to some extent had successfully implemented Some thoughts (Mahabharata -Mr Ved Vyas, The Godfather -Mr .Mario Puzo and Current Indian Politics) in the form of a movie.The Script of the movie is good and all the characters performed the role honestly



Above all it is the story of few people who control the destiny of millions. It is the story of their unstoppable ambitions,and their bitter and violent battle to achieve it. This is the story of people who understand power and know how to use it for their profit.Movie included all the positive and negative aspects of politics which are taking place in indian politics.

Cast:-
Naseeruddin Shah   -   Bhaskar Sanyal
Arjun Rampal          -   Prithviraj Pratap
Nana Patekar          -   Brij Gopal
Ranbir Kapoor        -   Samar Pratap
Katrina Kaif            -    Indu Pratap
Ajay Devgan           -    Suraj Kumar
Manoj Bajpai          -    Veerendra Pratap


As individual character tremendous job by Nana patekar , Katrina looks stunning , bit of overacting by Ajay devgan but still fantabulous expression, Ranbir improving day by day ,Arjun's career best performence after rock on and long awaited Manoj Bajpai also looks good .Every actor has given their cent percent to its character ... my personal view rate it as above average and at least one time watch movie.

Sunday, May 2, 2010

उफ़ ये समर इन्टर्नशिप . . . . . . . .

काफी दिनों बाद फुर्सत से बैठा हूँ तो सोचता हूँ की एक ब्लॉग ही लिख दी जाये , जनता की काफी मांग भी आ रही थी की काफी दिनों से मैंने ब्लॉग मे नयी पोस्ट नहीं डाली है ,तो सोचा की चलो आज काफी दिनों बाद होस्टल मे बैठा हूँ और फुर्सत के क्षण भी हैं तो इस समय का कुछ सकारात्मक उपयोग किया जाये और एक ब्लॉग ही लिख दी जाये  l तो ब्लॉग लिखना तो फ़ाइनल हो गया पर ब्लॉग लिखना किस मुद्दे पर है ये एक संगीन प्रश्ण सामने उभर कर आया  l काफी गहन चिंतन करा तोये विचार आया की ज्यादा इधर उधर क्यूँ जाऊं , आज कल सबसे ज्वलंत मुदा तो समर इन्टर्नशिप का है जिसने सबकी बजा कर रखी है l तो ये फ़ाइनल हो गया की आज का ब्लॉग हमारे समर इन्टर्नशिप को समर्पित रहेगा l
समर इन्टर्नशिप की शुरुआत मे सारे बच्चे बड़े उत्साहित थे लेकिन जैसे जैसे दिन बीतते गए अब तो ये आलम है की जनता कह रही है की जितनी जल्दी ये बवाल ख़त्म हो उतना अच्छा l जिनकी इन्टर्नशिप मॉल वॉल   मे लग गयी है वो तो फिर भी आराम की ज़िन्दगी जी रहे हैं , कम से कम दिन मे गर्मी मे तो नहीं सड़ना है , लेकिन हम जैसे बदनसीब जो की वेयरहाउस मे इन्टर्नशिप कर रहे हैं उनसे पूछो उनका दुःख दर्द l  पचास डिग्री की गर्मी मे काम करने जो हालत हो   रही है उसका अहसास मैं सिर्फ इस ब्लॉग के ज़रिये नहीं करा सकता , जिन जिन को ये अहसास करना है वो सिर्फ एक दिन के लिए हसनगढ़ का ट्रिप लगा ले l मुझे आज भी वो पहला दिन याद है जब हम हसनगढ़ गए थे , हमे ऐसा लगा की हमे काले पानी की सजा के लिए भेजा गया है ना की इन्टर्नशिप के लिए l हमने सोचा की इससे अच्छा तो बिग बाज़ार मे जा कर कपडे ही बेच लेते , कम से कम गर्मी मे सड़ना तो नहीं पड़ता अगले दो महीनों के लिए l खैर मजाक मजाक मे एक महिना  खतम होने को आ ही गया है , देखते देखते ये इन्टर्नशिप एक बुरे सपने की तरह बीत ही जायेगा l वैसे इस इन्टर्नशिप मे जाने के बाद पता चला की हम अगले साल से अपने कॉलेज को कितना ज्यादा मिस करने वाले हैं , जब ये दो महीनो मे ये हालत हो गयी है तो तब क्या होगा इसका अहसास हो गया है मुझे तो l खैर सभी लोग जल्दी से इन्टर्नशिप का जंजाल ख़त्म करते हैं और फिर १५ जून को वापस कॉलेज मे मिलते हैं अपने अपने एक्सपेरिएंस के साथ l  तब तक के लिए  'ऑल दी वेरी बेस्ट फॉर दी इन्टर्नशिप' l

Wednesday, March 31, 2010

एक अनोखी कविता ...छात्रो का दुःख दर्द


नए हॉस्टल  मे  जाने  की  कर लो  अब  तैयारी 
मस्ती लुटने  की रिटेलर्स  की  आयी  है  बारी 
बहुत  किया  सम्मान  , सुबह  से  हो  गयी  शाम 
नए  हॉस्टल   के  कैम्पस  मे  खेलो  खेल  तमाम 
मीटिंग  हुआ , कांफेरेंस  हुआ  , लेकिन  वहां  जाना  है  फिक्स 
सेकण्ड इयर  रिटेल   के  साथ  होगा   फर्स्ट  इयर  भी   मिक्स 
जून  के  प्रथम  सप्ताह  मे  होगा  वहां  प्रवेश 
किसी  भी  जुनी  से  करना  मत  वहां   पर  लेकिन  कलेश 
चलो  बहुत  हुई  भविष्य  की  गुफ्तगू 
कुछ  वर्तमान  की  ब़ाते  भी  करते  मैं  और  तू 
वर्तमान  का  तो  ऐसा  चल  रहा  है  सीन 
हर  दिन  ही  होता  है  कोई  नया  पेपर  संगीन 
पढने  की  आदत  अब  हमें  रही  नहीं 
पेपर  देख  के  लगता  है  रात  मे  क्यूँ  पढ़े  नहीं 
चलो  सभी  गुज़र चुके  पेपर्स   की  बात  करते  हैं 
जो  उम्मीदे  टूट  गयी  हैं   उन्हें  फिर  से  याद  करते  हैं 
पहला  पेपर  था  हमारा , कार्पोरेट  फिनांस 
इसे  पढने  से  अच्छा   है  किसी  के  साथ  कर लो  रोमांस 
रोमांस  मे  तो  फिर  भी  कुछ  खट्टी  कुछ  मीठी  बाटे  होती  हैं ,
फिनांस  के  चक्कर  मे  सिर्फ  आँखे  रात  भर  नहीं  सोती  हैं 
हमने  देखा  है  लोगो  को  रात  भर  अपना  घिसते  हुए 
सलाईड्स  और  बुक्स  के  चक्कर  मे  अपनी  जवानी  पिसते  हुए 
फिनांस के  बाद  आया  इन्वेंटरी  का  वो  जाल ,
ई. ओ. क्यु.  के  चक्कर  मे  कितने  रिटेल स्टोर्स  हुए  कंगाल 
कितना  आर्डर  करना  है  , कितनी  बार  आर्डर  मंगवाना  है 
इन  पचड़ों  मे  पड़ कर  मुझे  नहीं  जान  गवाना  है 
इन्वेंटरी  के बाद  हमे  मिला  दो  दिन  का  आराम 
सोचा  सबने  ठीक  है  करते  है  कुछ  और  काम 
दो  दिन  की  छुट्टी  मे  सबने  खूब उडाई  मौज 
दारू  पीने  चल  पड़ी  दारुबाजों   की  फ़ौज
दारू  का  जो  उतरा  नशा  तो  पढ़ाई  की  याद  आयी 
कुछ  पढ़ाकुओं  ने  फिर  शुरू  करी  पढ़ाई 
मॉल  मैनेजमेंट  का  पेपर  दे  कर  कुछ  सुकून  आया 
पढ़  कर  तो  गए  थे  नहीं  लेकिन  अपना  दिमाग  खूब  भिड़ाया 
लेकिन  फिर  जब  ओपरेसन  रेसेर्च  की  बारी  आयी 
इस  साल  मे  पहली  बार  मैंने  भी  किताब  उठाई 
ट्रांसपोर्टेसन  और  सिम्प्लेक्स  के एक  दो  सवाल  बनाये 
पेपर  देखने  के  बाद  लेकिन  एक्वेअसन  भी  बना  ना  पाए 
कुछ  ने  2   कुछ  ने  3 कुछ  ने  4 एक्वेसन  बनाये 
हम  जैसे  पढ़ाकू  तो  केस  स्टडी   तक  पहुच  भी  ना पाए 
फिर  जब  आयी  रुरल  रिटेलिंग  की  बारी 
69 सलाईड्स  पढ़  कर  सभी  ने  की  तैयारी 
पेपर  देख  कर  सब के   चेहरे  पर  खिली  मुस्कान 
सबने  ऐंसर   शीट  से  खूब  करी  खीच  तान 
5 पेपर  तो  बीते  किसी  तरह  , लेकिन  बाकी  हैं  अब  भी  तीन 
अगर  इनमे  पढ़  कर  नहीं  गए  तो  सीन  हो  जायेगा  संगीन 
अगर  इनमे  भी  पढ़  कर  नहीं  गए  तो  सीन हो  जायेगा  संगीन 

Thursday, March 25, 2010

मुझे इस कोरपोरेट फिनांस से बचाओ......

अभी पिछले ट्रेमेस्टर के रिजल्ट का दुःख ख़त्म भी नहीं हुआ था की तीसरे ट्रेमेस्टर के एग्जाम भी आ गए , और शुरुआत भी किस पेपर से , कोरपोरेट फिनांस से .. l ये ऐसा पेपर है जिसने हॉस्टल मे सारे लड़कों की नींद उड़ा रखी है , और ये तो पहला पेपर है , ना जाने आगे के पपेर्स मे क्या होने वाला है l पिछले एग्जाम मे भी मैंने और मुझ जैसे कुछ पढ़ाकू लड़कों ने ये प्रण लिया था की चलो इस बार जो हुआ सो हुआ लेकिन अगले ट्रेमेस्टर मे हम जरूर पढेंगे , लेकिन जैसे जैसे एग्जाम बीतते गए हमने उस प्रण को भी ताक पर रख दिया और जम कर बकैती काटी, और अब जब एग्जाम कल से शुरू हो रहे हैं तो फिर सोच रहे हैं की चलो इस ट्रेमेस्टर मे जो हुआ सो हुआ अगले ट्रेमेस्टर मे तो पढ़ कर ही रहेंगे l ये सिलसिला आखिरकार  कब तक चलेगा l हम कब पढना शुरू करेंगे l कल कल कर के तो तीन ट्रेमेस्टर बीता दिए हमने l अरे हम मुद्दे से फिसल गए , बात करनी थी कल के पेपर की और हम तो दूसरी तरफ चले गए थे l 
चलो बताते हैं कल के पेपर के बारे मे जो की कोरपोरेट फिनांस का पेपर है और जिसने सारे लड़कों की नींद उड़ा रखी है , लड़के  दो तीन दिनों से बुक और लैपि ले कर पढ़े जा रहे हैं , वैसे तो कोशिश मैंने भी करी थी , लेकिन दिमाग मे कुछ खास गया नहीं तो सोचा बिना मतलब दिमाग पर जोर डालने मे कोई फायदा तो है नहीं तो फिर क्यों समय व्यर्थ करें तो फिर हमने ये निश्चय किया की चलो जो होगा देखा जायेगा और किताब को दूर रख दिया l  वैसे मेरी उम्मीद के मुताबिक कम से कम दस लड़के तो होंगे ही जिन्हें कोरपोरेट फिनांस का "ऍफ़" तक नहीं आता होगा और दस ऐसे होंगे जिनसे "ऍफ़" के अलावा कुछ नहीं आता होगा , तो इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए मैंने ये डीसाईड किया  है की अब जो होगा कल देखा जायेगा ,कुछ ना कुछ तो कर के आ ही जायेंगे पेपर मे l  वैसे मुझे नींद भी बहुत आ रही है और एग्जाम के पहले नींद अच्छी लेनी चाहिए तो मैं तो चला सोने , जो बच्चे अभी भी किताबों मे दिमाग घिस रहे हैं उन्हें मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनायें , और मैं चाहूँगा की वो भी मेरे लिए भग्गू से दुआ करे l तो इन्ही शब्दों के साथ इस पोस्ट को समाप्त करता हूँ , और उम्मीद करता हूँ की आप सभी पाठक अपने विशेष टिप्पणी से मेरे इस पोस्ट को ज़रूर सराहेंगे l 
शुभ रात्रि और पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद .......

Saturday, March 13, 2010

आई. पी. एल. की आंधी जी. एन . हॉस्टल मे भी ....सट्टेबाजी का दौर शुरू .....

इस साल का मनोरंजन का बाप अपने साथ सट्टेबाजी का दौर ले कर आया है l जी हा सही पढ़ा आपने , मनोरंजन का बाप यानि की आई.पी.एल. के शुरू होते ही हॉस्टल के लड़कों मे अपनी अपनी टीम बना कर एंट्री करने की होड़ लग गयी है l  ये एंट्री जो पहले तीन लड़कों के बीच शुरू हुयी थी और जिसके शुरुआत मे ही इसके समाप्त हो जाने की भविष्यवाणी कुछ महान ज्योतिषों ने करी थी , आज उसी मे एंट्री करने के लिए लड़कों ने एक्स्ट्रा फीस देकर एंट्री करने की पेशकस करी l वैसे आज जब मैच शरू हुआ था तो हम सारे ओर्गेनायीजर्स को भी इस गेम के इतना पोपुलर हो जाने की उम्मीद नहीं थी , लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता गया खेल का रोमांच उसी तेजी से बढ़ता गया l आज के मैच के शुरू होते ही हॉस्टल के  हर कोरिडोर मे लडको की टोली टेलीविजन खोल कर मैच देखने मे लग गयी , हर रन और विकेट के साथ साथ लडको ने पूरी जोश के साथ अपनी उपस्थिति हल्ला कर कर के दर्ज कराई l ये तो अभी शुरुआत है मैच का दौर जैसे जैसे आगे बढेगा , लडको का उत्साह उतना ही आगे बढ़ते रहने की पूरी उम्मीद की जा रही है  l 
क्रीज पर बल्लेबाज रन बना रहे थे या बॉलर विकेट ले रहे थे तो हमारे कंप्यूटर स्क्रीन पर भी लडको के पॉइंट्स आगे बढ़ रहे थे , खैर मैच ख़त्म होने से पहले ही ये पता चाल चूका था की आज के सट्टेबाजी का विजेता अपना रघु राम होगा , और मैच के फ़ाइनल बॉल के साथ ही रघु राम को विजेता घोषित कर दिया गया l विजेता रघु राम को इनाम की राशी नीरज अगरवाल ने नगद १२० रुपये दिए , और रघु राम ने ख़ुशी ख़ुशी नगद इनाम की राशी लेते हुए तुरंत ही टक शौप की ओर प्रस्थान कर गए l 

अगले मैच के लिए बिड करने वालों की संख्या मे काफी बढ़त हुयी है , और उम्मीद है की ये संख्या निरंतर ही बढ़ते रहेगी और आयी. पी. एल . की आंधी मे पूरा हॉस्टल उड़ेगा  l इसी आंधी की उम्मीद मे इस पोस्ट को समाप्त करता हूँ और जल्दी ही नए पोस्ट के साथ वापस आने का वादा करता हूँ l 

धन्यवाद llll  

Friday, March 12, 2010

हॉस्टल मे एक स्वयंभू लव गुरु ..... एक नया अध्याय

जी हा सही पढ़ा आप सभी ने ....प्रथम वर्ष ख़त्म होते होते हॉस्टल मे आखिरकार उस लव गुरु की खोज पूरी हो ही गयी जिसकी तलाश पिछले काफी महीनो से हॉस्टल के जिज्ञासु एक तरफ़ा प्रेमियों को थी l चलो अच्छा है की अंततः एक ऐसा गुरु जिसकी तलाश सभी को थी वो मिला तो , लेकिन सोचने वाली बात ये है की इस लव गुरु को खोजा किसने l तो चलो ये भी बता देते हैं की उस लव गुरु ने स्वयं ही ये घोषित कर दिया की वो लव गुरु है , और इसलिए हमने उसे स्वयंभू लव गुरु के ख़िताब से नवाज़ा है l और ये लव गुरु अपने बारे मे बताते हैं की उन्होंने कई  प्रेम कहानियो को उसके फ़ाइनल अंजाम तक पहुचाया है l खैर जब लव  गुरु ने कहा है तो हम उनकी कही बात को संशय की दृष्टि से तो देख नहीं सकते , लेकिन सबसे बड़ी अचंभित करने वाली बात ये है की इन तथाकथित लव गुरु खुद की सेट्टिंग अभी तक नहीं हो पाई है l लव गुरु ने कई जगह चांस पे डांस मरने की कोशिश करी है लेकिन  अभी तक दाल गली नहीं है , उम्मीद है की दाल गल भी नहीं पायेगी और इन्हें कच्ची दाल से ही काम चलाना पड़ेगा ...
खैर अभी पिछले दिनों लव गुरु ने कॉलेज के गली गली और चप्पे चप्पे पर पी. जी. डी. एम . प्रथम वर्ष की एक कन्या  की  की - रिंग ढूंढ़ते हुए पाए गए थे , जब लोगो ने पूछा की आप क्या ढूंढ़ रहे हैं तो लव गुरु ने बड़े ही सफाई से कन्नी काटते हुए बताया की उनके 2 रुपये के  तीन सिक्के खो गए हैं और वो उसी को ढूंढने मे लगे हुए  हैं , लेकिन हमें तो सच्चाई पता थी तो हमने लव गुरु को बताया की हम भी वोही की रिंग खोज रहे हैं , चलिए साझेदारी से ढूंढ़ते हैं, तब जा कर लव गुरु ने क़ुबूल किया की हा वो की रिंग ही ढूंढ़ रहे थे l  खैर लव गुरु को की रिंग ढूंढने देते  हैं और हम आगे की ओर प्रस्थान करते हैं  और इस पोस्ट को यही पर समाप्त करते हैं , और अगर आपको भी अपने प्रेम प्रसंग को लेकर किसी गंभीर मुद्दे पर अगर कोई सलाह की आवश्यकता है तो हमारे स्वयंभू लव गुरु से सलाह लेने ज़रूर जाये, लेकिन अपने रिस्क पर ही .....


शुभ रात्रि ...

Saturday, February 20, 2010

उथल पुथल से भरा एक और दिन समाप्त....

दिन की शुरुआत वैसी ही हुई जैसी की आशंका थी l किसी ने क्लास के आधे घंटे  पहले दरवाज़े पर जमा के लात मारी , हमेशा की तरह गलियाँ सुनाते हुए मैंने पूछा किसकी मय्यत निकल रही है तो आवाज़ आयी की सालों कभी तो क्लास के लिए समय पर उठ जाया करो l तब फिर ध्यान आया की हा क्लास करना भी उतना ही ज़रूरी है जितना की ट्रिप पर जाना जरुरी था l
खैर किसी तरह नींद को भगाया  , आलस को दूसरी करवट सुलाया और फिर उठा तो देखा की क्लास के लिए आधे घंटे ही बचे हैं l जल्दी जल्दी तैयार वैयार  हो के कोलेज पहुच गए , क्यूंकि आज ओ. एल . टी . भी तो देना था , जैसे तैसे  ओ. एल . टी. दिया और ओ. एल . टी. के टेंसन मिटने के बाद सुट्टे की दुकान की तरफ बढ़ गए , क्लास करके बाहर निकले ही थे की सी. आर. साहब ने एक खुशखबरी सुनायी की आज बी. सी. की क्लास नहीं होगी l  ख़ुशी तो आसमान की ऊँचाइयों पर पहुच चुकी थी ये सुनकर ही की बी. सी . की क्लास नहीं है क्यूंकि आज के जी. डी. के टोपिक के बारे मे सुना ही नहीं था l खाना खा ही रहे थे की एक खबर सुनने को मिली की समर इंटर्नशिप को लेकर गंभीर मीटिंग बुलाई गयी है , सुट्टा मार कर जल्दी से सेमिनार हॉल मे पहुचे l  मीटिंग मे समर इन्टर्नशिप के विभिन्न पहलुओं को लेकर चर्चा हुयी , आनन् फानन मे एक ज़बर्दत टास्क फोर्स का गठन किया गया , जो टास्क फ़ोर्स आने वाले 20  दिनों मे हम सभी छात्रों के समर इन्टर्नशिप को लेकर काम करेगा l  हमारे समर इन्टर्नशिप को लेकर उठाया गया एक सकारात्मक कदम , खैर जल्दी से सब कुछ सलटा के वापस होस्टल पहुचे l  होस्टल पहुचने के बाद हमेशा की तरह टी. टी . के टेबल पर २-२ हाथ आजमाए , क्या हुआ ये नहीं बताऊँगा ,क्यूंकि नया खीलाडी हूँ अभी  l वापस आने के बाद निंद्रा की छाँव मे चले गए , शाम को किसी ने फिर आवाज़ लगाई की उठ जा , शाम को किसी  से मिलने का वादा है ,और ये वादा तो हम तोड़ नहीं सकते थे , वादा पूरा किया वापस आये और 2 -३ घंटे ज़मा के  बकैती की और अब पुनः निंद्रा के आगोश मे जाने की तैयारी l और जब छोना मोना दोनों को नीनी आ रही है तो हमे तो नीनी  आना लाजिमी ही है , तो सभी को रात्रि की शुभकामनाओं के साथ ये पोस्ट समाप्त करता हूँ . .......


शुभ रात्रि  l

Friday, February 19, 2010

एक बार फिर से रिटेलर्स की भावनाओ का मजाक ...

अब तो ऐसा लगता है की जैसे रिटेल मे एड्मिसन ले कर हमने कोई पाप कर दिया हो , पिछले 8 महीनो मे हर मौके पर किसी ना किसी बहाने से हमारी ली जा रही है , और हम दिए जा रहे हैं I खैर और कुछ कर भी नहीं सकते, जब ओखली मे सर दिया है तो मुसक तो खाने ही पड़ेंगे l इस मौके पर एक काफी पुरानी शायरी याद आ रही है , -
 " बड़े बेआबरू हो कर तेरे कुचे से हम निकले, कितने भी निकले अरमान मेरे फिर भी कम निकले " ..
 खैर कोई नहीं , कुछ भी हो झेलना तो हमे ही है , और हमेशा की तरह हम झेल भी जायेंगे l
क्यूंकि इन  8 महीनो मे हमने ये तो सीख ही लिया है और कुछ सीखा हो या नहीं सीखा हो l कभी मॉल मेनिया के नाम पर हमारी भावनाओ के साथ खिलवाड़ हुआ तो अब ट्रिप के नाम पर हो रहा है
l हर चौथे दिन ट्रिप की नयी तारीख बनती है , हर पांचवे दिन उस तारीख को आगे बढ़ा दिया जाता है l  इन्स्युरंस वालो का प्लान बना और एक बार मे फ़ाइनल हो गया और वो 22 तारीख को गोवा जा भी रहे हैं , लेकिन रिटेल वालो के लिए कुछ भी फ़ाइनल नहीं हो रहा l 
लेकिन इन सब के बीच  ख़ुशी की बात ये है की 25 तारीख तक सारे छात्र छात्राओं की समर इन्टर्नशिप फ़ाइनल हो जाएगी क्यूंकि इसी वीक मे सारी टॉप कंपनीस कैम्पस  मे आ रही हैं , और इस महीने के अंत तक सभी छात्रों के हाथो मे अपनी खुद की समर इन्टर्नशिप के कागजात होंगे l और वो भी तीसरे ट्रेमेस्टर के एग्जाम के पहले ..

तो दोस्तों अब फिर से इन्तेजार करिए ट्रिप की अगली तारीख का ...

Tuesday, January 26, 2010

डलहौजी के ट्रिप को लेकर छात्र छात्राओं मे उत्साह का माहौल ...

इसी महीने के अंतिम सप्ताहांत यानि की वीकेंड पर रिटेल प्रथम वर्ष को अमृतसर , धरमशाला और डलहौजी की 5 दिनों के ट्रिप पर ले जाने की  योजना बन रही है l  इस ट्रिप को लेकर आज कल रिटेल प्रथम वर्ष के छात्र और छात्राओं मे उत्साह का माहौल बना हुआ है l ट्रिप मे जाने को लेकर छात्र काफी ज्यादा उत्साहित हैं l छात्रों मे उत्साह का कारण ये है की इन 5 दिनों के लिए छात्रों ने कई प्लान बनाये हुए हैं , और इन प्लान की सफलता के लिए भी छात्र दृढसंकल्प हैं l वैसे अभी ट्रिप का जाना या ना जाना पक्का नहीं है , क्यूंकि अभी तक ट्रिप्स के फ़ाइनल कागजात पर दस्तखत नहीं हुए हैं l लेकिन हमारे छात्रों ने तो अभी से ही रास्ते के साजो सामान का इन्तेजाम शुरू कर दिया है l चलो ट्रिप नहीं भी  गया तो ये साजो सामान यही पर यूज हो जायेंगे , क्यूंकि ये ख़राब होने वाली चीज तो हैं नहीं  l कल तक ट्रिप का जाना या ना जाना फ़ाइनल हो जाने की पूरी सम्भावना है l उम्मीद है की छात्रों की भावनाओ के साथ खेलवाड़ नहीं किया जायेगा और ट्रिप जाने के कागजात पर दस्तखत हो जायेंगे l और देखने की बात ये भी है की ट्रिप पर जाने के लिए हमारे साथ कौन सी फैकल्टी तैयार होती है l वैसे अभी तक 3 फैकल्टी का नाम सामने आ रहा है , और देखने वाली बात ये है की इन तीनो मे से कौन रिस्क ले कर हमारे साथ ट्रिप पर जाने को तैयार होता है l उम्मीद है की कल तक ट्रिप भी फ़ाइनल हो जाएगी और फैकल्टी  भी l


शुभकामना और विश्वास की इन्ही शब्दों के साथ उंगलियों को आराम देता हूँ l 

और आज गणतंत्र दिवस की सुभकामनाओं के साथ इस पोस्ट को समाप्त करता हूँ l 
जय हिंद, जय भारत llll

Thursday, January 21, 2010

जिसका सबको था इन्तजार वो घडी आ गयी ......

आज का दिन किसी के लिए खुशियाँ तो किसी के लिए दुःख का सबब ले कर आया l 
सेकंड ट्रेमेस्टर  के रिजल्ट आ ही गए आखिर l रिजल्ट आने का सिलसिला कल शाम 
से ही शुरू हो गया था जब इन्स्युरेंस वालो के रिजल्ट उनके नोटिस बोर्ड पर लग गए थे,
उसी समय से रीटेल के जिज्ञासू छात्र छात्राओं ने एग्जमिनासन सेल के चक्कर लगा लगा
कर रिजल्ट आने का समय पता कर ही लिया था l और उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट 
आज दोपहर मे ३ बजे के उपरान्त नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया l रिजल्ट लग जाने की
सुचना मिलते ही छात्रो  मे अपना अपना रिजल्ट देखने की होड़ सी लग गयी l 
छात्र चलती क्लास से भाग कर कोरिडोर मे आ गए और नोटिस बोर्ड से ऐसे चिपक गए 
जैसे कोई छिपकली दीवार से चिपक जाती है l 
खैर सबने रिजल्ट देखा , कही उत्साह थी तो कही निराशा l किसी के चेहरे पर अच्छे मार्क्स 
की ख़ुशी थी , तो किसी की आँखों मे अच्छे मार्क्स ना आने की निराशा साफ़ झलक रही थी l 
चलो जो भी हुआ अच्छा ही हुआ l आज छात्रो मे रिजल्ट आने के बाद की ख़ुशी या गम की
पार्टी मानाने की होड़ सी थी  l सभी आज के इस दिन को पुरे मजे से सेलिब्रेट करना चाहते थे l 
कईयों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और आज ग्रेटर नोएडा मे जगह जगह हमारे छात्र
रिजल्ट की ख़ुशी या गम को सेलिब्रेट करते पाए गए l 
लेकिन आज के इस रिजल्ट के बाद मेरा तो ग्रेडिंग सिस्टम से पुआ विश्वास ही उठ गया l 
इस विश्वास के मंजिल की बुनियाद हिलने का कारण भी मैं जरूर बताऊँगा l 
जैसा की आप सभी को पता ही है की पिछले ट्रेमेस्टर मे मेरे ग्रेड 5.83 थे और मेरे पीछे 
तकरीबन 18 छात्र थे , और इस बार जबकि मेरे ग्रेड 6.09  आये है तब मेरे पीछे केवल 
8 छात्र ही हैं l इसी कारणवश मेरे इस ग्रेडिंग सिस्टम से पूरा विश्वास ही हिल चूका है l 
खैर मार्क्स की परवाह मैंने आज तक कभी नहीं की है , तो अब भी नहीं करूँगा l 

आज के इस पोस्ट को यही पर विराम देता हूँ और अपने लैपटॉप के कीबोर्ड को भी

थोडा सा आराम देता हूँ l और इसी वादे के साथ इस पोस्ट को समाप्त करता हूँ की 
जल्दी ही अगले पोस्ट के साथ वापस आऊँगा l 


l l   धन्यवाद l l

Friday, January 15, 2010

जी.एन . हॉस्टल की कोरिडोर्स और सीढ़ियों पर आशिकों का जमावड़ा .....

जनवरी  की इन सर्द रातो मे जब कमरे से बाहर निकलता हूँ तो कोरिडोर्स और 
सीढ़ियों को देख कर लगता ही नहीं है की ग्रेटर नोएडा का तापमान 6  डिग्री सेल्सिअस 
के आस पास  है l  खैर ये ब्लॉग मैं भारत का तापमान बताने के लिए नहीं वरण जी.
एन . हॉस्टल की सीढ़ियों पर रात रात भर चलने वाले आशिकी का दौर के बारे मे लिखने वाला हूँ 
तो उसी पर केन्द्रित करूंगा l  चलो ट्रेन पटरी पर लाते हैं और बताते हैं की  जनवरी की
इन सर्दियों मे भी कोरिडोर्स मे और सीढ़ियों पर तापमान इतना बढ़ा हुआ क्यूँ  है ? 
तो इस अनमोल प्रश्ण का जवाब भी मैं ही दूंगा  क्यूंकि यहाँ पर क्विज़ मास्टर  भी मैं ही हु
और क्विज़ मे भाग लेने वाला प्रतियोगी भी मैं ही l और ये क्विज़ क्लास मे होने वाली क्विजेस 
की तरह बोर भी नहीं है l हा तो मैं कहा था , मैं बता रहा था की एग्जाम तो कब के खत्म  
हो गए , रिजल्ट आने मे भी अभी ४ -५ दिन का समय है और ओ.एल.टी. का दौर अभी शुरू हुआ नहीं है 
तो आखिर हमारे जागरूक और प्रतिभावान छात्र करे तो क्या करे , तो छात्रो ने बड़ा ही पुराना और हमेशा सही
निशाने पर लगने वाला तीर चलाया है और वो है बातो का घंटो तक चलने वाला सिलसिला l जी हा
सही पढ़ा आप लोगो ने बातो का सिलसिला , आज कल सीढियों और कोरिडोर्स मे रात के 2 - 3  बजे तक आशिकों की बातो का दौर चलता ही रहता है l और ये बेचारे आशिक अपनी बातो मे इतना ज्यादा खोये रहते है की इन्हें आस पास होने वाली बातो का कुछ भी पता नहीं रहता है और ये सभी चीजों से अनजान अपनी प्यार की दुनिया मे ही खोये रहते हैं l
चलो हम तो इनकी प्यार , इश्क और मोहब्बत भरी बातो  के सफल होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते है की जब १० साल बाद अलुमनी मीट मे आयेंगे तो उस साल की पी. पी. टी . मे हमारे बीच के २ - ३ जोड़ों के फोटो तो मिल ही जायेंगे l

खैर इन्ही शुभकामना  के शब्दों के साथ  इस पोस्ट को भी समाप्त करता हूँ l  


पोस्ट पढने के लिए हमारे जागृत पाठको का धन्यवाद  l l l l l

Tuesday, January 12, 2010

बोया पेड़ बबूल का तो आम कहा से पायेगा

अंततः सेकंड ट्रेमेस्टर के एग्जाम के रिजल्ट आने के दिन नजदीक आ गए हैं  l बच्चो ने जो भर भर के ऐंसर शीत लिखे थे उनका फल बच्चो को जल्दी ही ग्रेड्स और  टी जी पी ए के रूप मे देखने को मिलेगा l इन्तेजार सभी को  है खास कर उन छात्रों को जिन्होंने एग्जाम के पेपर्स  मे दबा के फट्टे मारे थे l 

ऐसी अफवाहे सुनने को मिल रही हैं की बिसिनेस कम्युनिकेसन के पेपर मे एक दो बच्चो की लंका भी लग गयी है l  पता नहीं कौन हैं वो बदनसीब बच्चे , कही उन बच्चो मे मेरा नाम तो नहीं  l चलो अब जो किस्मत मे लिखा होगा वो तो होगा ही उसे तो कोई काट नहीं सकता l वैसे भी मैं सक्सेस के पीछे नहीं भागता l  क्यूंकि किसी महान आदमी ने कहा है की सक्सेस के पीछे मत भागो एक्सिलेंस के पीछे भागो सक्सेस तो साली झक मार के खुद ब खुद पीछे भाग कर आएगी , और मैंने तो बचपन से ही इसी फंडा को अपना जीवन उद्देश्य बनाया हुआ है l तो रिजल्ट का इन्तजार कर रहे सभी छात्रों को हमारे पुरे टीम की तरफ से ढेरों शुभकामनाये l  उम्मीद है की सारे बच्चे अच्छे मार्कस से पास हो जायेंगे l
  
 और पिछले कुछ दिनों से मेरे खराब स्वास्थ्य  के कारण मैं ब्लॉग अपडेट नहीं कर पाया , जिससे कुछ जागरूक पाठकों को काफी दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ा था l उसके लिए मैं अभी पाठकों से क्षमा प्रार्थी हूँ , अब इस ब्लॉग को नियमित रूप से अपडेट रखने की मैं पूरी कोशिश करूंगा l इन्ही शब्दों के साथ मैं इस पोस्ट को समाप्त करता हूँ और अगले पोस्ट के लिए किसी धाँसू टोपिक की तलाश मे निकलता हूँ l 


धन्यवाद ..........